Move to Jagran APP

हाथरस में सट्टेबाज को पकडऩे गई एसओजी को घेरा,जान बचाकर भागे पुलिस कर्मी

कोतवाली सदर क्षेत्र के नाई के नगला में सट्टेबाज को पकडऩे गई एसओजी टीम की जान पर बन आई। मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने टीम को घेर लिया। जैसे-तैसे टीम के सदस्य जान बचाकर भागे।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 07:32 PM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 07:32 PM (IST)
हाथरस में सट्टेबाज को पकडऩे गई एसओजी को घेरा,जान बचाकर भागे पुलिस कर्मी
हाथरस में सट्टेबाज को पकडऩे गई एसओजी को घेरा,जान बचाकर भागे पुलिस कर्मी
हाथरस जेएनएन: कोतवाली सदर क्षेत्र के नाई के नगला में सट्टेबाज को पकडऩे गई एसओजी टीम की जान पर बन आई। मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने टीम को घेर लिया। जैसे-तैसे टीम के सदस्य जान बचाकर भागे। इस दौरान बचाव में फायरिंग की भी चर्चाएं हैं। 
 
यह है मामला
हाथरस में सट्टा कारोबार चरम पर है। यह लगातार फल-फूल रहा है। शहर के कई इलाकों में शाम को सट्टेबाजों की स्टॉल लगती हैं। युवा ही क्या किशोर भी सट्टेबाजी में भविष्य खराब कर रहे हैं। इसकी जड़ें हाथरस शहर ही नहीं, देहात तक फैली हुई हैं। पुलिस छोटे-मोटे सट्टेबाजों को तो पकड़ लेती है, लेकिन बड़े स्तर पर सट्टा खेलने वाले पुलिस से बचते रहते हैं। सट्टे के एक बड़े आरोपित को पकडऩे के लिए शुक्रवार को एसओजी की टीम नाई के नगला मेें गई थी। टीम ने आरोपित के घर पर दबिश दी। आरोपित उस समय घर पर ही था। एसओजी के सिविल ड्रेस में होने के कारण पुलिस को वहां के लोगों ने घेर लिया। दर्जनों लोग देखते ही देखते इक_े हो गए। भीड़ बढ़ती देख टीम के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इधर वहां हंगामा होने लगे। हंगामे के बीच आरोपित वहां से भाग गया। चर्चा है कि भीड़ बढ़ते देख टीम के एक सिपाही ने दो फायर भी किए, जिससे लोग तितर बितर हो गए। इसके बाद एसओजी टीम वहां से जैसे-तैसे लौट आई। एसएचओ सदर जगदीश चंद्र ने ऐसी किसी घटना से अनभिज्ञता जताई है। 
 
दो को शांति में भेजा जेल
सहपऊ : कोतवाली पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में खोंडा निवासी अरङ्क्षवद कुमार व प्रताप ङ्क्षसह को न्यायालय में पेशकर वहां से जेल भेज दिया। इलाका इंचार्ज एसआई अखिलेश कुमार बघेल ने बताया कि दोनों ने खेतों पर बनी पूर्वजों की समाधि के निर्माण को लेकर आपस में मारपीट की थी। 
 
20 क्वार्टर देशी शराब सहित पकड़ा 
सासनी : प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक व एसआई मनोज कुमार शर्मा ने शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को दबोचा। उससे 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद की। पकड़े गए मोहल्ला जामुनवाला निवासी शंकर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.