Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 70 फीसद पेट्रोल पंप सरकार के मानकों से बाहर

लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के नए फरमान पर अफसरों ने अमल किया तो जिले के 70 फीसद पंप मानकों से बाहर हो जाएंगे।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 10:05 AM (IST)Updated: Mon, 27 May 2019 09:18 PM (IST)
अलीगढ़ में 70 फीसद पेट्रोल पंप सरकार के मानकों से बाहर
अलीगढ़ में 70 फीसद पेट्रोल पंप सरकार के मानकों से बाहर

मनोज जादौन, अलीगढ़ ।  लीगल मेट्रोलॉजी विभाग के नए फरमान पर अफसरों ने अमल किया तो जिले के 70 फीसद पंप मानकों से बाहर हो जाएंगे। विभाग का कहना है कि इन मशीनों से चोरी रोकना संभव नहीं है, इसलिए बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। जिले में भारत सरकार की तीनों कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी), ङ्क्षहदुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) व भारत पेट्रोलियम लिमिटेड (बीपीसीएल) के कुल 127 पंप हैं। पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल की चोरी की आशंका में लीगल मेट्रोलॉजी विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए डेढ़ हजार यूनिट मशीनों का संचालन बंद करने का एलान किया है। पकड़ी जा चुकी है तेल चोरी

loksabha election banner

लीगल मेट्रोलॉजी विभाग ने हापुड़ में पेट्रोल पंपों पर सॉफ्टेवयर टेंपङ्क्षरग कर तेल चोरी के खुलासे के बाद प्रदेश भर में ऐसी यूनिटों की जांच कराई थी जिनमें घटतौली या चोरी की संभावना हो सकती है। बाट-माप विभाग की जांच में पाया गया है कि करीब डेढ़ हजार मशीनें ऐसी हैं जो पुरानी हैं और एक खास मेक मॉडल की हैं। इनमें बिना सील से छेड़छाड़ के साफ्टवेयर टेंपङ्क्षरग आसानी से हो सकती है और इसका पता भी नहीं लगाया जा सकता है। विभाग ने इनसे चोरी की आशंका जताते हुए तत्काल बंद करने का आदेश दिया है।

क्या फैसला लिया  

-2016 की खास मेक मॉडल की मशीनें टेंपर प्रूफ नहीं हैं

 -इनमें टेंपङ्क्षरग का पता नहीं लगाया जा सकता

- मशीनों में वायर और बोर्ड ओपन है जो कलीब्रेशन कार्ड से सीपीयू तक जाता है 

- टेंपङ्क्षरग के बाद इनमें लॉग एरर भी नहीं आता है, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी पकड़ी नहीं जा सकती।

अफसर कर ले गए गोपनीय सर्वे

तेल चोरी का नेटवर्क देश और प्रदेश में देखते हुए इसकी जांच में एसटीएफ को लगाया गया है। एक पंप संचालक ने कहा कि सोमवार को लखनऊ के अफसरों की एक टीम ने पंपों का गोपनीय सर्वे भी किया है। दो साल पूर्व एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने पेट्रोल पंपों पर चिप से तेल चोरी का खुलासा किया था। जिले के कई पंपों पर घटतौली मिली थी।

ये हैं जिला में पंप

कंपनी के नाम

आइओसी : 64

एचपीसीएल : 39

बीपीसीएल : 24

एस्सर : 35

रिलायंस : तीन

क्या कहते अधिकारी

आईओसीएल के कोअॉर्डिनेटर विनायक गुप्ता का कहना है कि कंपनी अथवा अफसरों की ओर से मल्टी प्रोडक्ट डिस्पेंसर (एमपीडी) को लेकर अभी किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं आया है। मिलते ही इस दिशा में काम होगा। अलीगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मंगल गुप्ता का कहना है कि वर्ष 2016 से पहले की मशीन हटने की सूचना नहीं है। अगर सरकार की गाइड लाइन पर अमल हुआ तो अधिकांश पंप दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.