Deepawali Festival : 'हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली' सुनते ही गुलाबी ठंड में गर्माहट घुल गयी
Deepawali Festival अलीगढ़ में बुधवार को उत्तर प्रदेश ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल की ओर से दीपावली महोत्सव व डांडिया रास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालीवुड सिंगर पूजा ठाकरे ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। रातभर श्रोताओं की फरमाइश पूरी होती रही।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Deepawali Festival : उत्तर प्रदेश ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल का बुधवार को खैर बाईपास स्थित कलावती गेस्ट हाउस में दीपावली महोत्सव व डांडिया रास में लोगों ने मस्ती का फूल डोज लिया। रात नौ बजे जैसे ही बालीवुड सिंगर पूजा ठाकरे मंच पर आई, दर्शक उनके दीवाने हो गए। पूजा ने नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे... से अपनी धमाकेदार एंट्री की। इसके साथ ही फरमाइश की फहरिस्त मंच पर पहुंचने लगी। गुलाबी ठंड में भी गर्माहट आ गई। जैसे ही उन्होंने हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम, ओ शेरावाली... गरवा पेश किया, तो गुजरात की संस्कृति की झलक दिखने लगी। महिला व पुरुष के लिए अलग अलग बनी डीजे फ्लोर पर डांडिया खेलने वालों की भीड़ टूट पड़ी। इसके बाद पूजा ठाकरे की गीतों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। एंकर नवी शर्मा ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इससे पहले शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व विधायक संजीव राजा, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिक्स संस ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया।
एक के बाद एक फरमाइश की गयी पूरी
प्रमोद इवेंट डांस पार्टी व डांडिया स्पेशलिस्ट बालीवुड सिंगर ने दूसरे राउंड में गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो जब पेश किया तो ब्रज की छठा देखते बन रही थी। पूजा व नवी शर्मा ने हास्य व्यंग के साथ डांडिया रास के लिए दर्शकों से सीधे संवाद भी किया। उनकी एक के बाद आई फरमाइश पूरी की।
इन लोगों ने किया स्वागत
मुख्य अतिथियों का प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वष्र्णेय, उमेश खन्ना, प्रदीप वाष्णे्रय, प्रदीप चौधरी, मनोज गोयल, दिलीप बंसल, संदीप बंसल, योगेश अग्रवाल, दिनेश शम्रा, गोविंद अग्रवाल, अमित गुप्ता, सुरेश बंसल, अमित गुप्ता, महेंद्र जादौन आदि ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। डांडिया में वेस्ट कपल्स, वेस्ट डांसन, वेस्ट ड्रेस,चाईल्ड वेस्ट डांस, चाईल्ड वेस्ट ड्रेस के पुरस्कार भी दिए गए। सम्मान समारोह का संचालन गणेश वाष्र्णेय ने किया।
आयोजन में इनका रहा सहयोग
डांडिया के आयोजन में व्यापार मंडल के दिनेश शर्मा, सुरेश बंसल, ललित उपाध्याय, जगन वाष्र्णेय राधे, किशोर वाष्र्णेय, ललित वाष्र्णेय, ललितेश वाष्र्णेय, राजकुमार अग्रवाल, मनोज गुप्ता, प्रवीन वाष्र्णेय, अकुश मितल, अरूण बंसल, उमेश सिघल, राकेश शर्मा, मनीष वाष्र्णेय डबल नाइन, हेमंत गुप्ता, आशीष कुमार, अमित अग्रवाल मार्डन, प्रशांत अग्रवाल, प्रमोद, निखिल अग्रवाल, अमित मित्तल, कपिल अग्रवाल, अभिषेक जिंदल, नरेश कामाख्या, ललित गुप्ता (छाया), अरून शर्मा, हिमांशु जिंदल, राहुल वाष्र्णेय, दीपक कुमार, हेमंत वाष्र्णेय, हेमंत वाष्र्णेय, निशान गर्ग, दीपक जैन, विशाल शर्मा, सुगम बंसल, अनिल वाष्र्णेय अन्नू, नीरज कुमार गौड, नरेंद्र प्रताप, हनी वाष्र्णेय, पंकज वाष्र्णेय, चंचल, राकेश वाष्र्णेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।