Move to Jagran APP

नॉर्थजोन इंटरयूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एएमयू व शिमला के बीच सेमीफाइनल आजAligarh News

रविवार को एएमयू क्रिकेट पवेलियन पर शिमला व एएमयू के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। जीतने वाली टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 01 Dec 2019 09:19 AM (IST)Updated: Sun, 01 Dec 2019 09:19 AM (IST)
नॉर्थजोन इंटरयूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एएमयू व शिमला के बीच सेमीफाइनल आजAligarh News
नॉर्थजोन इंटरयूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट एएमयू व शिमला के बीच सेमीफाइनल आजAligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रहे नॉर्थजोन इंटरयूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को एचपीयू शिमला व दिल्ली यूनिवर्सिटी व गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली की टीमों ने जीत दर्ज की। शिमला की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। रविवार को एएमयू क्रिकेट पवेलियन पर शिमला व एएमयू के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा। जीतने वाली टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

loksabha election banner

शिमला ने रोहतक को हराया

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एचपीयू शिमला की टीम ने पूर्व नॉर्थजोन क्रिकेट चैंपियन एमडीयू रोहतक की टीम को 10 विकेट से हराया। रोहतक की टीम 7.3 ओवर में 37 रन पर ही ढेर हो गई। उत्तम ने सर्वाधिक 10 रन बनाए। शिमला के करन ने छह विकेट चटकाए।  शिमला की टीम की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए चार ओवर में 42 रन बनाकर मैच जीत लिया। तरनजीत ने 28 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच करन को चुना गया।

डीयू ने कानपुर को हराया

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की टीम ने सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर को हराया। कानपुर की टीम 9.4 ओवर में 71 रन ही बना सकी। सुदर्शन दीक्षित ने 25 रन बनाए। डीयू के पिं्रस चौधरी ने तीन विकेट लिए। डीयू की टीम ने 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। शुभम दहिया से 27 व जुहू कौशिक ने 24 रन बनाए। कानपुर के रजा निगम में एक विकेट लिया। प्रिंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंद्रप्रस्थ ने जामिया को हराया

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली की टीम ने जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी दिल्ली को हराया। इंद्रप्रस्थ ने 19.1 ओवर में 121 रन बनाए। विशाल ने 38 व शुभम ने 31 रन बनाए। जामिया के आकिब ने तीन विकेट लिए। जामिया की टीम 17.1 ओवर में 70 रन पर ही सिमट गई। हसन ने 21 व इमरान ने 13 रन बनाए। इंद्रप्रस्थ टीम के विशाल ने तीन विकेट लिए। उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये रहे मौजूद

एएमयू गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. अमजद अली रिजवी, टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी व जिम्नेजियम कोच मजहर उल कमर, एएमयू क्रिकेट कोच डॉ. फैसल शेरवानी, मोहम्मद अहमद, इश्तियाक अहमद, इमरान शिब्ली, सुहेल फारुकी, मुताहिर जैदी, अदनान शमशाद, मोहम्मद फाजिल, राकेश चौधरी, अमन चौधरी, अरशद महमूद, अनीस उर रहमान, खुसरो मारूफ, सैफ अनवर, मोहम्मद गुफरान, रियाज अहमद, सरफराज खान, सरदार हुसैन, तुफैल उर रहमान, नवेद अहमद, सैफ उल्लाह, प्रिंस, खुर्शीद आलम, मतिउर रहमान, मोहम्मद मेराज आलम, हर्ष वाष्र्णेय, एस मेहरोत्रा, अश्वनी, हिमांशु चौहान, असलम अली, मसीहुद्दीन व अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.