Move to Jagran APP

बिना रिजर्वेशन टिकट, मास्क व जांच-पड़ताल अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर किसी को नहीं दी एंट्री

स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी जांच-परख के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति प्रदान की। अलीगढ़ में अप व डाउन लाइन पर पिछले 24 घंटे में आठ ट्रेनों का ठहराव हुआ।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 11:42 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 11:42 PM (IST)
बिना रिजर्वेशन टिकट, मास्क व जांच-पड़ताल अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर किसी को नहीं दी  एंट्री
बिना रिजर्वेशन टिकट, मास्क व जांच-पड़ताल अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर किसी को नहीं दी एंट्री

अलीगढ़ (जेएनएन)।  रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बिना रिजर्वेशन टिकट, मास्क व आरोग्य सेतु एप के बिना एंट्री नहीं दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी जांच-परख के बाद ही यात्रियों को ट्रेन में सफर करने की अनुमति प्रदान की। अलीगढ़ में अप व डाउन लाइन पर पिछले 24 घंटे में आठ ट्रेनों का ठहराव हुआ। जिनमें करीब 887 यात्रियों ने बैठकर अपना सफर तय किया। 

loksabha election banner

यह रहे हालात 

रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया था। इसमें वे यात्री शामिल थे, जिन्हें आज चलने वाली ट्रेनों से सफर करना था। कुछ ऐसे भी यात्री स्टेशन पहुंचे जिनके पास रिजर्वेशन के कन्फर्म टिकट नहीं थे। वे इस उम्मीद के सहारे रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कि कैसे भी घर व गंतव्य स्थल तक जाने का इंतजाम हो जाए। उनमें कई ऐसे भी लोग शामिल थे जो लॉकडाउन के चलते अलीगढ़ में ही फंसे हुए थे और अपने घरों से दूर हैं। हालांकि ऐसे लोगों को मायूसी हाथ लगी क्योंकि उनके पास ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं था। 

जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश 

स्टेशन के गेट पर ही यात्रियों की टिकट, मास्क व मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप की जांच पड़ताल के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी। फिर सभी को शारीरिक दूरी  के नियमों का पालन कराते हुए सफेद गोलों के जरिए प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था। प्रशासनिक व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एएसडीओ कोल प्रवीन यादव, तहसीलदार संतोष कुमार, स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम, सीएमआई संजय कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर आरपीएफ सीएस तोमर, जीआरपी यशपाल सिंह आदि मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थे। स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि  मंगलवार को आठ ट्रेनों से कुल 426 यात्री अलीगढ़ से सवार हुए तो 461 यात्री विभिन्न स्थानों से अलीगढ़ पहुंचे। 

दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन (अप लाइन) 

ट्रेन का नाम, सवार, उतरे 

01- वैशाली एक्सप्रेस, 03, 10

02- प्रयागराज एक्सप्रेस, 10, 57

03- पूर्वा एक्सप्रेस, 03, 89

04- गोमती एक्सप्रेस, 170, 69

कानपुर की ओर जाने वाली (डाउन लाइन) 

01- गोमती एक्सप्रेस, 69, 67

02- पूर्वा एक्सप्रेस, 01, 00

03- महानंदा एक्सप्रेस, 00, 40 

04- प्रयागराज एक्सप्रेस, 170, 69

खान-पान स्टॉल संचालकों को मिलेगा लाभ 

लॉकडाउन अवधि में रेलवे स्टेशन पर चार खान-पान स्टॉल व एक भोजनालय के साथ ही वाहन स्टैंड चलाने वालों को रेलवे ने ठेके की तय समय सीमा से 68 दिनों तक स्टॉल व स्टैंड संचालन का लाभ दिया गया है।  सीएमआई संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित को 68 दिनों के लिए ठेका संचालन की अनुमति दी जायेगी।

बस स्टैंडों पर वापस लौटी चहल-पहल

ट्रेनों के साथ ही रोडवेज बसों के संचालन के बाद शहर के गांधीपार्क व सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंडों पर दूसरे दिन मंगलवार को चहल-पहल बढ़ गई। जिससे आस-पास के दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि अभी सफर करने वाले यात्रियों का टोटा है जिससे रोडवेज की पूरी बसें संचालित नहीं हो पा रही हैं। दूसरे दिन मंगलवार को 110 बसों को विभिन्न रूटों पर दौड़ाकर करीब साढ़े चार हजार यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाया गया। 

 रोडवेज के एआरएम अलीगढ़ लोकेश राजपूत ने बताया कि मंगलवार को दूसरे दिन अलीगढ़ परिक्षेत्र की 110 बसों को विभिन्न रूटों पर संचालित किया गया। जिनमें करीब साढ़े चार हजार यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि गांधीपार्क व सारसौल बस स्टैंड से मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, अमरोहा, कानपुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, कौशांबी आदि रूटों पर बसों का संचालन किया गया। इस दौरान बसा स्टैंडों में यात्रियों को बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया गया। फिर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर व नाम, पते दर्ज कर बसों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराकर व सैनिटाइज से हैंडवॉश कराकर सीटों पर उनकी संख्या के सापेक्ष बिठाया गया। उन्होंने बताया कि अभी दूसरों राज्यों में बसों के संचालन की अनुमति नहीं मिली है और प्रदेश भर में ही बसों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक है उन रूटों पर अधिक बसें संचालित की जा रही हैं। चालक-परिचालकों को भी पूरी सुरक्षा रखने को निर्देशित किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.