Move to Jagran APP

Aligarh News : एएमयू में दो महीने में विभिन्‍न विभागों के शोधार्थियों को 25 से अधिक पीएचडी डिग्री

Aligarh News अलीगढ़ मुस्‍लिम यूनिवर्सिटी में विभिन्‍न विभागों के 25 से अधिक शोधार्थियों ने बीते दो महीने में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। इसमें बुशरा सिद्दीकी विवेक देशवाल मोहम्‍मद अशरफुल हक वसील के सलमान मोहम्‍मद खान आदि शामिल हैं।

By Santosh SharmaEdited By: Anil KushwahaPublished: Thu, 06 Oct 2022 07:31 PM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 07:32 PM (IST)
Aligarh News : एएमयू में दो महीने में विभिन्‍न विभागों के शोधार्थियों को 25 से अधिक पीएचडी डिग्री
एएमयू में बीते दो महीने में 25 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री मिली।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : एएमयू ने मजबूत शैक्षणिक गतिविधियों और अनुसंधान गतिविधियों की गति को बनाए रखते हुए पिछले दो महीने में विभिन्न विभागों के 25 से अधिक शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी हैं।

loksabha election banner

इन्‍हें मिली डिग्री

एएमयू में बुशरा सिद्दीकी (प्रो. एम एम सूफियान बेग के अधीन कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग), विवेक देशवाल (वाणिज्य विभाग, प्रो एम अशरफ अली के अधीन), मोहम्मद अशरफुल हक (प्रो. निसार अहमद के तहत इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी विभाग), वसील के (डा. नूरा अब्दुल कादिर के तहत शिक्षा विभाग), सलमान मोहम्मद खान (मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, प्रो आबिद अली खान तथा कोसुपरवाइजर प्रो. उमर फारूक के अधीन), आरिफ हुसैन रेशी (प्रो. नाजिया हसन के अधीन अंग्रेजी विभाग), सदफ खालिद (डा. नगमा फारूकी के अधीन राजनीति विज्ञान विभाग), गुलनाज़ (पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग, प्रो. निशात फातिमा के अधीन), नफीसा खालिद (प्रो. मोहम्मद तारिक के तहत उर्दू विभाग), फैसल महमूद (डा. मोहम्मद राहत हसन के अधीन राजनीति विज्ञान विभाग), नावेद (राजनीति विज्ञान विभाग, प्रो. निगार जुबेरी के अधीन), इश्फाक गुलज़ार (वाणिज्य विभाग, प्रो. एसएम इमामुल हक के अधीन), इशरत लतीफ (डा. मोहम्मद खालिद सैफुल्ला के अधीन उर्दू विभाग), शेख खतीजा बानो कुतबुद्दीन (भौतिकी विभाग, डा. रक्तिम अबीर के अधीन), रुचि खंडेलवाल (व्यवसाय प्रशासन विभाग, प्रो मोहम्मद नावेद खान के अधीन), शबाना अहमद (डा. आसिफ अली सैयद के अधीन व्यवसाय प्रशासन विभाग), हाफिज अनस बिलाल (सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग, प्रो. एम. सऊद आलम कासमी के अधीन), मोहम्मद आसिम (व्यवसाय प्रशासन विभाग, प्रो. सुबूही नसीम के अधीन), बारिक राद रहीम अलाज़ावी (प्रो. राशिद नेहाल और डा. अहसानुल्लाह खान के अधीन अंग्रेजी विभाग), नौशीन खानम (वनस्पति विज्ञान विभाग, प्रो. एम मसरूर ए खान के अधीन), समरीन फातिमा (कानून विभाग, प्रो. इकबाल अली खान के अधीन), मो. वाजिद खान (कानून विभाग, प्रो. जहीरुद्दीन के अधीन), अनवर अब्दुलवासी अहमद अल-मकतरी (पौध संरक्षण विभाग, प्रो. पीक्यू रिज़वी के अधीन), आजाद अहमद वानी (कृषि अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन विभाग, प्रो. रईस अहमद के अधीन), अब्दुल्ला याहया अब्दुल्ला आमेर (प्रो. तमन्ना सिद्दीकी के अधीन कंप्यूटर विज्ञान विभाग), आयशा अंसारी (इकबाल हुसैन सिद्दीकी के अधीन उर्दू विभाग) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : Aligarh News : कट्टरपंथियों की धमकियों को दर किनार कर रूबी आसिफ खान ने मां की प्रतिमा को किया विसर्जित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.