Move to Jagran APP

मंत्री के विवादित बोल, ऐसे नेताओं को जला दो जो लड़ाने का काम करें

यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जाति, गरीबी-अमीरी और मंदिर-मस्जिद ने नाम पर लड़ाकर कुछ नेता अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को जला दो जो लोगों को लड़ाने का काम करे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 05:27 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 05:03 PM (IST)
मंत्री के विवादित बोल, ऐसे नेताओं को जला दो जो लड़ाने का काम करें
मंत्री के विवादित बोल, ऐसे नेताओं को जला दो जो लड़ाने का काम करें
अलीगढ़, जेएनएन।  पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था भ्रम जाल है। देश की जनता को पिछले 70 वर्ष से नेताओं ने भ्रम जाल में फंसा रखा है। इंसान की कोई जाति नहीं होती। जाति, गरीबी-अमीरी और मंदिर-मस्जिद ने नाम पर लोगों को लड़ाकर नेता अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को जला दो जो लोगों को लड़ाने का काम करे।
इगसाल में हुई सभा
इगलास के रामलीला मैदान में सर्व समाज की ओर से आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जनता जब तक जागरूक नहीं होगी, तब तक ऐसे ही चलता रहेगा। नेता नहीं चाहता कि युवाओं को रोजगार मिले। बेरोजगारों को रोजगार मिल गया तो उसका झंडा कौन पकड़ेगा। शिक्षा में समानता के बिना गरीब और अमीर की खाई पाटना संभव नहीं है। पहले प्राइमरी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होता। राजकीय प्राइमरी स्कूलों में 1.70 करोड़ बच्चे पढ़ते हैं, जिसमें किसी नेता या अधिकारी के बच्चे नहीं होते।  सरकारी स्कूलों में काफी सुधार की जरूरत है। शिक्षकों के 3.68 लाख पद खाली हैं। मुख्यमंत्री से मांग की है कि संविदा पर शिक्षकों को रखें। प्रतिवर्ष पांच हजार शिक्षक बढ़ाते चलो। जब पांच वर्ष पूरे हो जाएं और शिक्षक का काम सही हो तो उसे नियमित करें। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के बच्चों को भी फ्री कोचिंग सुविधा मिलनी चाहिए।
सीएम से वैचारिक लड़ाई 
राज्य मंत्री राजभर ने कहा कि मैं भाजपा का नेता नहीं। हमारी अलग पार्टी है। पूर्वांचल में हमारी ताकत को देखते हुए भाजपा ने हमें अपने साथ लिया। हम किसी की कृपा से नहीं, लड़ाई लड़कर मंत्री बने हैं। इसलिए सच बोलते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री से जनता हितों के लिए मेरी वैचारिक लड़ाई है।  सभा में भाकियू के चौ. हरपाल सिंह ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की नीतियों को जनविरोधी बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक यादव, जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने भी विचार रखे।
दिव्यांगों को रहा ट्राईसाइकिल का इंतजार 
सभा में दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल वितरण का इंतजार रहा। नगला जार के जयवीर, सिकंदरपुर  के लख्मीचंद, बलीपुर के नीरज, इगलास के अमित, बिझैरा के राकेश, कांडली के प्रेमवीर, बसेली के बृजेश, सिकुर्रा के यासीन, राम सिंह, वैलोठ के कालीचरन,  प्रदीप कुमार, किशनपुर के योगेश, सलेमपुर के डोरीलाल, बादामपुर के राजू, नगला फलाहार के कुलदीप, इजरायल आदि ने बताया कि उनको ट्राईसाइकिल मंत्री के हाथों दिलाने की बात कहकर बुलाया गया था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
ग्रामीण चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग करते हुए मंत्री को ज्ञापन दिया। वहीं कस्बे के नीतेंद्र कुमार, रामकुमार, मनोज कुमार, अशोक वर्मा, दिनेश आदि ने ज्ञापन देकर पल्स चिटफंड कंपनी में फंसे निवेशकों का पैसा वापस कराने की मांग की।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.