Move to Jagran APP

Aligarh news : अलीगढ़ सांसद के पिता की पुण्यतिथि में पहुंचे राज्‍यमंत्री संदीप सिंह व अनूप प्रधान

Aligarh news अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के पिता की 23वीं पुण्‍यतिथि के मौके पर शनिवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांसद ने बताया कि रविवार को प्रदेश अध्‍यक्ष व केंद्रीय मंत्री आएंगे।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 06:07 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 06:35 PM (IST)
Aligarh news : अलीगढ़ सांसद के पिता की पुण्यतिथि में पहुंचे राज्‍यमंत्री संदीप सिंह व अनूप प्रधान
अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के पिता स्वर्गीय पंडित दामोदर गौतम की 23वीं पुण्यतिथि पर आज हवन यज्ञ किया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh news : अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के पिता स्वर्गीय पंडित दामोदर गौतम की 23वीं पुण्यतिथि पर आज हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री संदीप सिंह एवं अनुप प्रधान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण राज द्वारा पंडित दामोदर गौतम की 23वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र के आगे पुष्प अर्पण करके राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

loksabha election banner

प्रदेश अध्‍यक्ष व केंद्रीय मंत्री कल आएंगे

Satish Gautam MP द्वारा बताया गया खेलकूद प्रतियोगिता का समापन के लिए State President Bhupendra Chaudhary and Union Minister Sanjeev Balyan रविवार की सुबह दस बजे गांव पहुंच रहे हैं जो कार्यक्रम का समापन करेंगे। जिसमें प्रदेश स्तर की काफी टीमें खेलकूद प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों में बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 3000 मीटर दौड़ में रामू बीठना, पंद्रह सौ मीटर बालिका दौड़ में उमा तिवारी नगला भोपाल, 1500 मीटर बालक दौड़ में विजय जैथोली, एथलेटिक्स विवेक कुमार, देवी राम शर्मा, हीरा सिंह, कंचन सिंह, सतपाल सैनी, गोपाल आर्य, रामकुमार, कबड्डी में मोहम्मद अली, गजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, वॉलीबॉल में प्रेम सिंह लोधी, नवीन बिट्टू, विशंभर सिंह पंजाबी, कुश्ती में नवीन कुमार बिट्टू, मोहम्मद रिजवान, रस्साकशी में दीपक शर्मा, अर्पित ठाकुर, कुश्ती में राकेश चौधरी, भगत सिंह बाबा, प्रथम रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

सरकारी योजनाओं की स्‍टाल भी लगी

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, अन्य प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं की स्टाल भी लगी थी। जिन पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस मौके पर जिले के नेताओं के साथ- साथ प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर गोकुल चंद गौतम, रजत गौतम, उमेश उपाध्याय, धर्मपाल सिंह पाली, गिर्राज सिंह, चौधरी नत्थी सिंह, राजवीर सिंह, दुर्गेश कुमार गुप्ता, गोपाल शर्मा, दिनेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, दलबीर सिंह, विशाल चौधरी आदि लोग उपस्थित थे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.