Move to Jagran APP

अलीगढ़ के मेयर मो.फुरकान बोले, यकीन मानिए, जगमगाएंगे शहर के सड़क-चौराहे Aligarh news

समय जरूर लग रहा है लेकिन यकीन मानिए आने वाले दिनों में शहर के सड़क-चौराहे जगमाएंगे। सड़कों पर गंदगी नहीं होगी न ही गड्ढे अतिक्रमण से भी लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 03:08 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 03:08 PM (IST)
अलीगढ़ के मेयर मो.फुरकान बोले,  यकीन मानिए, जगमगाएंगे शहर के सड़क-चौराहे Aligarh news
अलीगढ़ के मेयर मो.फुरकान बोले, यकीन मानिए, जगमगाएंगे शहर के सड़क-चौराहे Aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। समय जरूर लग रहा है, लेकिन यकीन मानिए आने वाले दिनों में शहर के सड़क-चौराहे जगमाएंगे। सड़कों पर गंदगी नहीं होगी, न ही गड्ढे, अतिक्रमण से भी लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा। ये भरोसा 'प्रश्न पहर' में मेयर मोहम्मद फुरकान ने पाठकों को दिया। विकास कार्यों में सहयोग भी मांगा...

loksabha election banner

कोल तहसील के बाहर अतिक्रमण है, जाम की समस्या रहती है। -गौरव, रघुवीरपुरी

- अतिक्रमण पर कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है, जल्द अमल होगा।

सफाई रात में होनी चाहिए। दिन में काफी समस्या रहती है। -अभिनव सिंघल, राधिकापुरम

- कुछ इलाकों में रात में ही सफाई हो रही है, बाकी क्षेत्रों में भी शुरू कराएंगे।

भमोला में पथवारी पर सुंदरीकरण का कार्य रुक गया है। - लोकेश, भमोला

- जो काम शुरू हुआ है, उसे पूरा कराया जाएगा। इसकी जानकारी करते हैं।

सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते, सड़कों पर गंदगी रहती है।  -सलमान, कबीरनगर

- सफाई कर्मचारियों की संख्या कम है, इसीलिए दिक्कत हो रही है। जल्द ही इसका निस्तारण करेंगे।

वाटर लाइन के लिए खोदी गई सड़कें पाइप डालने के बाद भी ठीक नहीं कराई गईं। -प्रो. कमर, एएमयू

- पहले खोदी गई सड़कें ठीक होंगी, तब नया काम शुरू कराया जाएगा।

हबीब हॉल से जमालपुर तक लगीं स्ट्रीट लाइट में आधी खराब हैं। -नत्थू खां, जमालपुर

- नई स्ट्रीट लाइट मंगवाई गई हैं, जल्द ही लगवाई जाएंगी।

आरकेपुरम पार्क में सफाई नहीं होती, सड़कों गंदगी रहती है। -दुर्गेश, आगरा रोड

- नगर निगम अधिकारियों से कहकर समस्या का समाधान कराएंगे।

टाइगर लॉक से सारसौल चौराहे तक डिवाइडर की ऊंचाई कम है। रेलिंग लग जाए तो हादसों की संभावना नहीं रहेगी। -नरेंद्र शर्मा, टाइगर लॉक

- आपका सुझाव अच्छा है, इस पर जरूर कार्रवाई कराएंगे।

इन्होंने भी रखीं समस्याएं

हाथीडूबा से आसिम कमर, मेडिकल कॉलोनी से अदनान, जोहराबाग से हाजिर जैदी, बैंक कॉलोनी से हेमलता, जमाल नगर से जफर, लालडिग्गी से सुहैब, सरसैयद नगर से सना, जमालपुर से नूर मोहम्मद, क्वार्सी से विनोद, न्यू अशोक नगर से रमेश वाष्र्णेय, सराय हकीम से सिराज आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.