Move to Jagran APP

Manglayatan University: उद्यमिता जागरुकता शिविर में औद्योगिक और कुशल प्रबंधन के सिखाए गुर

Manglayatan University मंगलायतन विश्वविद्यालय में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर की शुरुआत हुई जिसमें छात्र-छात्राओं को औद्योगिक सफलता हासिल करने के साथ ही कुशल प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे है।

By Mohammad Aqib KhanEdited By: Published: Tue, 06 Sep 2022 06:34 PM (IST)Updated: Tue, 06 Sep 2022 06:34 PM (IST)
Manglayatan University: उद्यमिता जागरुकता शिविर में औद्योगिक और कुशल प्रबंधन के सिखाए गुर
Manglayatan University: उद्यमिता जागरुकता शिविर में औद्योगिक और कुशल प्रबंधन के सिखाए गुर : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: Manglayatan University अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (ईडीआई) के सहयोग से तीन दिवसीय उद्यमिता जागरुकता शिविर Entrepreneurship Awareness Camp का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में छात्र-छात्राओं को औद्योगिक सफलता हासिल करने के साथ ही कुशल प्रबंधन Industrial and Efficient Management के गुर सिखाए जाएंगे।

loksabha election banner

मंगलवार को शिविर का शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के महाप्रबंधक टीएस राजपूत, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, विवेक मंगल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद प्रबंधन संकाय के अध्यक्ष प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए कहा कि सच्ची राष्ट्रीयता देश में उद्योग एवं उद्यमियों के विकास में ही समाहित है। युवा पीढ़ी को इस दिशा में अग्रसर होना चाहिए।

कुलपति प्रो. कृष्णा ने स्वरोजगारी एवं रोजगार प्रदाता होने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो बेरोजगार हो। प्रत्येक व्यक्ति के अंदर एक प्रतिभा छुपी हुई है, सिर्फ अपनी सोच को बदलने की आवश्यकता है।

शुभारंभ सत्र में प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. देवप्रकाश, प्रो. उल्लास गुरुदास, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. अंकुर अग्रवाल, डा. आकांक्षा सिंह, डा. संतोष गौतम, डा. पूनम रानी, मनीषा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला आयोजन का कार्यभार प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. सिद्धार्थ जैन, प्रो. सौरभ कुमार, राजेश पंचसारा, लव मित्तल ने संभाला। संचालन सलोनी तंवर ने किया।

द्वितीय सत्र में टीएस राजपूत द्वारा उद्यमिता विकास के संदर्भ में विगत से वर्तमान तक की चर्चा की। तृतीय सत्र में राजेश पंचसारा ने उद्यमिता के अवसरों की पहचान एवं प्रो. सिद्धार्थ जैन ने लघु उद्योगों को वित्त की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया।

कार्यशाला के प्रथम सत्र में 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया, इनमें से 75 विद्यार्थियों का चयन कार्यशाला प्रतिभागिता हेतु किया गया। आयोजन में प्रो. दिनेश शर्मा, गोपाल राजपूत, विकास वर्मा, मौ. अरसलान, अर्पित मोहन, जितेंद्र शर्मा का सहयोग रहा। विद्यार्थियों में मोहित, अभिषेक, मयंक, तनु, जीवन, राहुल आदि थे।

केक काटकर मनाया गया शिक्षक दिवस

अलीगढ़: मंगलायतन विश्वविद्यालय में यूजीसी के निर्देश पर शिक्षक दिवस पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आईबीएमआर डीओपी में शिक्षक दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. देवप्रकाश दहिया ने फीता काटकर किया, इसके बाद शिक्षकों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाया। प्रो. देवप्रकाश दहिया ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही छात्र के भविष्य का निर्माणकर्ता होता है।

विद्यार्थियों में अनुकृति, कृष्णकमल, रिषभ ने गीत गाए तो वहीं दिव्या, कुनिका जैन, जाग्रति, अंकित, विवेक व महेश ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर रामगोपाल सिंह ने किया। इस मौके पर दिपांशु गर्ग, सुजाता शर्मा, सुशांत शर्मा, उमंग वार्ष्णेय, डा. निमित तुल्लाह, पूनम, सपना शर्मा, रेनू आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.