Move to Jagran APP

Aligarh News: मंगलायतन यूनिवर्सिटी में प्रो अच्युत्यानंद बोले, छात्र बड़े स्वप्न देखें और उन्‍हें हासिल करें

Convocation of Mangalayatan University मंगलायतन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह मुख्‍य सभागार में हुआ। Mangalayatan University के चांसलर प्रो. अच्युत्यानंद मिश्र ने कहा कि आज का दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए अहम है। यह शिक्षक व छात्रों की मेहनत का परिणाम है।

By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar SaxenaPublished: Fri, 30 Sep 2022 09:43 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 07:26 AM (IST)
Aligarh News: मंगलायतन यूनिवर्सिटी में प्रो अच्युत्यानंद बोले, छात्र बड़े स्वप्न देखें और उन्‍हें हासिल करें
मंगलायतन यूनिवसिर्टी के दीक्षांत समारोह को चांसलर प्रो. अच्युतानंद मिश्र ने किया संबोधित।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Convocation of Mangalayatan University मंगलायतन विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में 1125 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईंं। 21 को स्वर्ण व 20 छात्र-छत्राओं रजत पदक दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. अच्युत्यानंद मिश्र ने कहा कि आज का दिन छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण है।आज का कार्यक्रम सभी छात्रों शिक्षकों एवं परिवारीजनों के कठिन परिश्रम एवं निष्ठा का परिणाम है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं की ऊर्जा और जोश एक सुदृढ़ नींव के साथ एक प्रभावी आधारशिला निर्मित करती है, जिसके द्वारा व्यक्ति को अपार सफलता प्राप्त होती है।

loksabha election banner

लक्ष्‍य उच्‍च बनाएं एवं  प्राप्‍त करने का प्रयास करें 

आज आप जो भी पथ अपनाएंगे वह आपका भविष्य निर्धारित करेगा। डिग्री लेने वाले छात्र नये भारत में कदम रखने जा रहे हैं। विशेषकर अपने लिए परिवार और समाज के लिए प्रदेश एवं देश के उत्थान में अपना निरंतर योगदान देते रहें। छात्र बड़े स्वप्न देखें, उच्च लक्ष्य बनाएं एवं इन्हें प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास भी करें।

यह भी पढ़ें- Aligarh News: धरने पर बैठे BJP विधायक-सांसद, कहा, निरस्त हो मुकदमा, ये हैं जनप्रतिनिधियों के बयान

16 साल से संचालित है Mangalayatan University

मुख्य सभागार में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में  Mangalayatan University के चांसलर प्रो. अच्युतानंद मिश्र ने कहा मंगलायतन विश्वविद्यालय स्थापना के 16 वें वर्ष में चल रहा है जो अपनी ऊर्जा एवं जोश के साथ एक सुदृढ नींव रखने में सफल हुआ है। 21 वीं शताब्दी का भारत अब बदल चुका है, प्रौद्यौगिकी का निरंतर विकास हुआ है। हमारी महत्वकाक्षाएं केवल पिछले सात दशकों में बनाए गए अयामों के दृढ आधारों तक सीमित नही है अपितु चौथी औद्योगिक क्रांति जो कि 21 वीं शताब्दी के अगले भाग में होगी तक प्रासंगिक रहने की है।

विनम्रता के साथ ज्ञान का करें प्रयोग

Mangalayatan University के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय ने ग्रामीण बुद्धिशीलता एवं बौद्धिक क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसका सीधा प्रभाव सामाजिक विकास सूचकांक एंव अर्थव्यवस्था पर प्रतिबिंबित हो रहा है। विद्यार्थियों से आव्हान करते हुए कहा कि आप एक अपार संभावनाओं वाले विश्व में कदम रख रहे हैं। आप बहुत ही भाग्यशाली हैं कि आप इस उत्कृष्ट विश्वविद्यालय के छात्र है। प्रांगण से विदा लेते समय, अपने ज्ञान को इस प्रकार विनम्रता के साथ उपयोग करें।  आप समाज के कमजोर लोगों की यथा सम्भाव रूप में मदद करेगें।

युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देना ही लक्ष्‍य

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर किया गया। इसके बाद छात्राओं ने कुल गीत की प्रस्तुति दी। Mangalayatan University कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें विवि के उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हम युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने की दिशा में विशेष प्रयास कर रहे हैं। समारोह का संचालन  Mangalayatan University के कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह व डा. रश्मि सक्सेना ने किया।

Mangalayatan University के मेधावी छात्र-छात्राओं मिली डिग्रियां

Mangalayatan University के दीक्षांत समारोह में 1125 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गई। जिनमें 21 को स्वर्ण पदक, 20 को रजत पदक प्रदान किए गए। 35 पीएचडी के डिग्रीयां प्रदान की गई। डीन एकेडमिक प्रो. उल्लास गुरुदास व मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन ने डिग्री धारकों को प्रस्तुत किया। इस मौके पर बोर्ड के सदस्य मुकेश गोयल, विकास त्रिपाठी, अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा सहित सभी संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.