Move to Jagran APP

Makar Sankranti 2021 : श्रद्धा संग मनाया आस्था का पर्व मकर संक्रांति Aligarh News

मकर संक्रांति गुरुवार को जिलेभर में श्रद्धा के साथ मनाया गया। जगह-जगह खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने स्नानादि कर भगवान शिव सूर्य नारायण व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। श्रद्धालुओं ने दाल-चावल गरम कपड़े आदि दान किया।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 07:48 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 07:48 AM (IST)
Makar Sankranti 2021 : श्रद्धा संग मनाया आस्था का पर्व मकर संक्रांति Aligarh News
श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को गजक, रेबड़ी, दाल-चावल, गरम कपड़े आदि दान किया।
अलीगढ़, जेएनएन। आस्था और उपासना का पर्व मकर संक्रांति गुरुवार को जिलेभर में श्रद्धा के साथ मनाया गया। जगह-जगह खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने स्नानादि कर भगवान शिव, सूर्य नारायण व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की। श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को गजक, रेबड़ी, दाल-चावल, गरम कपड़े आदि दान किया।
अक्रूर महाराज की प्रतिमा का स्नान 
घंटाघर स्थित श्री अक्रूरजी पार्क में वार्ष्णेय पहल संगठन द्वारा खिचड़ी महाभोज आयोजित किया। संगठन प्रभारी विष्णु कुमार बंटी, अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय, महामंत्री अतुल राजाजी आदि ने गंगाजल से अक्रूर महाराज की प्रतिमा का स्नान कराया। वहीं, सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, अनमोल रतन ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर अनीता जैन, पुष्पेंद्र पचौरी, कृष्णा गुप्ता, मनीष राय आदि थे। अलीगढ़ हेल्पलाइन की महिला शाखा अध्यक्ष रश्मि आनंद की अगुवाई ने चेतन आश्रम के बच्चों को स्वेटर, मोजे, गजक, मिठाई आदि वितरित किए। आश्रम संचालिका पुनीता चेतन पर्स की शुभकामनाएं दीं। शर्मा आर्थोपेडिक हॉस्पिटल सोसाइटी में खिचड़ी, रेबड़ी का वितरण किया। डॉ. दिनेश शर्मा, चेतन पांडेय, डॉ. ईशान, डॉ. शिखा शर्मा, प्रीति शर्मा आदि मौजूद रहे। दुबे पड़ाव पर हिंदू रक्षा दल के ललित वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, भरत राज, अभिषेक वार्ष्णेय, शुभम वार्ष्णेय आदि ने खिचड़ी भोज कराया। इनरव्हील क्लब ने सेंटर प्वाइंट पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन उदिता ने क्लब की सदस्याें के साथ खिचड़ी वितरित की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर मोहम्मद फुरकान मौजूद रहे। इस अवसर पर क्लब की वाइस चेयरमैन दिव्या लहरी, सीजीअार नाजिमा मसूद, पारुल जिंदल, अध्यक्ष वैशालिनी जिंदल आदि थीं।
51 लोगों के किया रक्तदान
जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसिएशन द्वारा न्यू मेडिशन मार्केट फाफला में आयोजित रक्तदान शिविर का शहर विधायक संजीव राजा व एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने उद्घाटन किया। संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आलोक गुप्ता, शिवशंकर शर्मा ने बताया कि शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया।

loksabha election banner
मंदिर निर्माण को दिए 1.11 लाख
मकर संक्रांति पर्व पर गोकुल बिल्डिंग मैटेरियल के संस्थापक कुलदीप आर्य ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपये दिए। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति से शुरू हुआ श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान 23 जनवरी तक चलेगा।प्रकाशनाथ
खिचड़ी भंडारे का आयोजन
महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। महासचिव सौरभ द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष परवेज़ अहमद, अभिषेक जैन आदि उपस्थित हुए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.