Move to Jagran APP

Live Aligarh Coronavirus Lockdown 4: कोरोना से वृद्घ महिला की मौत, दो और पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि दो पॉजिटिव मिले हैं। अलीगढ़ में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है और 119 संक्रमित मिल चुके हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 08:29 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 08:29 PM (IST)
Live Aligarh Coronavirus Lockdown 4: कोरोना से वृद्घ महिला की मौत, दो और पॉजिटिव मिले
Live Aligarh Coronavirus Lockdown 4: कोरोना से वृद्घ महिला की मौत, दो और पॉजिटिव मिले

अलीगढ़ जेएनएन: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार को कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि दो पॉजिटिव मिले हैं। अलीगढ़ में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है और 119 संक्रमित मिल चुके हैं।

loksabha election banner

जिले के कई गांव सील, जगह-जगह सैनिटाइजेशन

अलीगढ़ : देहात क्षेत्रों के विभिन्न गांवों के सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन अलर्ट हो गया है। गांव-गांव में बैरिकेडिंग व सैनिटाइजेशन किया गया है।

अतरौली में पांच दिन पूर्व महाराष्ट्र से आए पिता-पुत्री समेत अतरौली तहसील के पांच गांव सहनौल, मलहपुर, दत्त्तावली, बरला के लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर प्रशासन ने इन गावों के सभी मार्गों पर बल्ली आदि से बंद करते हुए पूरे गांव को सैनिटाइज कराया। प्रत्येक मार्ग पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

काजिमाबाद भी सील

कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्री में पुत्री का स्वास्थ्य खराब होने पर गांव काजिमाबाद स्थित एक झोलाछाप से वह दवा ले रही थी। इसलिए गांव काजिमाबाद भी सील किया गया है।

हसनपुर में परिवार आइसोलेट

  गभाना के गांव हसनपुर में महाराष्ट्र से आया प्रवासी मजदूर संक्रमित पाया गया है। उसे हरदुआगंज स्थित एल-वन अस्पताल में भेजा गया है। जबकि स्वजनों को छेरत क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट किया गया है। गांव में बैरीकेटिंग कराने के साथ ही सैनिटाइज कराया गया है।

कोरोना पॉजिटिव ने गांव में कराई थी शेविंग

गांव बरला व दतावली में पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में एक ने गांव के हेयर सैलून पर शेविंग भी कराई थी। वह कई लोगों के संपर्क में आया। एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों के संपर्क में आया ग्राम प्रधान से कहकर उनकी सूची मंगाई गई है, ताकि उन्हें क्वारंटाइन कराया जा सके।

गोरई में बाजार बंद

गोरई कस्बे के एक युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को बाजार में धड़ाधड़ शटर गिरने शुरू हो गए। बाजार में सन्नाटा पसर गया। पुलिस प्रशासन ने कस्बे की सीमा को सील कर दिया है। कोतवाल रामसिया मौर्य व चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने पूरे कस्बे में घूमकर माइक से मुनादी की कि कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा। वहीं, कस्बे का युवक नासिक में निजी कंपनी में नौकरी करता था। शेल्टर होम से उसे गांव के बाहर ही एक कॉलेज में रोका गया था। वह कॉलेज के आस-पास की दुकानों पर घूमा था और सामान भी खरीदा था। उससे मिलने के लिए परिजनों के साथ ही गांव के अन्य लोग भी पहुंचे थे। अभी तक कोई व्यक्ति सामने नहीं आया है कि वह संक्रमित युवक के संपर्क में आया था। संक्रमित युवक के स्वजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

एसडीएम ने की बैठक

गोरई चौकी पर गुरु वार को एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने कोतवाल, एसआई, ग्राम प्रधान, आशा, एएनएम, राशन डीलर के साथ बैठक की। इस दौरान सभी को संक्रमित युवक व अन्य लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि गोरई को पूरी तरह सील किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.