अलीगढ़, जागरण संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडेक्ट (ओडीओपी) की ब्रांडिंग करेगा। ताला-हार्डवेयर कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी चमक बिखेरे, इसके लिए दुनियाभर में लगने वाले ट्रेड फेयर में स्टाल लगेंगी। निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। लापरवाह अफसरों की उद्यमियों के प्रति अनदेखी व नए उद्योगों के लगाने में अड़ंगा लगाने वाले अफसरों की सूची तैयार कर सीएम व पीएम को थमाएगा।
कार्यक्रम में पारंपरिक ताला हार्डवेयर की विसंगतियों को बताया गया
लखनऊ स्थित आइआइए मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल व उपाध्यक्ष राजीव बंसल ने सामूहिक निर्णय लिया है। आइआइए अलीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष शलभ जिंदल, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोयल व अलीगढ़ फेसिलिटेशन काउंसिल के सदस्य मनोज कुमार अग्रवाल ने यहां के पारंपरिक ताला हार्डवेयर की विसंगतियों को मंचासीन अतिथियों के समक्ष रखा। खादी, ग्रामीण उद्योग व टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान के समक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने जिले के उद्यमियों की समस्याओं को विंदुवार रखा। उन्होंने बताया कि नए उद्योगों को लगाने के लिए आन लाइन अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए निवेश मित्र नाम से पोर्टल है, मगर अधिकारी इन पर ध्यान नहीं देते। सरकार मंशा पर कोई शक नहीं,लेकिन हुक्मरान बेवजह का अड़ंगा लगाते हैं। ग्राउंड वाटर दोहन, जीएसटी, खाद्य सुरक्षा संबंधित जागरुकता के लिए सेमीनार आयोजित किए जाएं। निर्यात को प्रोत्साहन दिया जाए।
मंत्री ने सरकार तक बात पहुंचाने का दिया आश्वासन
केंद्रीय संगठन अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर की व्यवस्था अपने हाथों में लेकर खुद बुकिंग करे। पीएम-सीएम की मुहिम भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अड़चन पैदा करने वाले अफसरों को सूची बद्ध कर उनकी जांच कराई जाए। दोषी मिलने पर दंडित किया जाए। मंत्री सचान ने सरकार तक अग्रवाल की बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।