Move to Jagran APP

नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब Hathras news

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में हाथरस शहीद सीआरपीएफ के एएसआइ मदन पाल ङ्क्षसह (53) का शनिवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 09:49 AM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2019 01:31 PM (IST)
नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब  Hathras news
नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब Hathras news

हाथरस (जेएनएन)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में हाथरस शहीद सीआरपीएफ के एएसआइ मदन पाल ङ्क्षसह (53) का शनिवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान माहौल राष्ट्रभक्ति का बन गया। शाम 5.16 बजे पार्थिव शरीर उनके घर तमनागढ़ी लाया गया तो बेहाल परिजनों को संभाल पाना मुश्किल हो गया। अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। वंदे मातरम, भारत माता की जय, मदन पाल अमर रहे के जयकारों और बेहाल परिजनों की चीखों ने सुबह से पसरा सन्नाटा तोड़ दिया।

loksabha election banner

नक्सली हमले में हुई थी मौत 
शवयात्रा घर से डेढ़ किलोमीटर दूर नगला अलगर्जी रोड स्थित अंत्येष्टि स्थल पर निकाली गई। शुक्रवार को नक्सली हमले में मदनपाल ङ्क्षसह शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही उनके परिवार में कोहराम मचा था और पूरे क्षेत्र में मातम छाया था। सुबह से ही लोगों की भीड़ घर पर जमा थी।

अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाव 
अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर का इंतजार सभी को था। फ्लाइट द्वारा छत्तीसगढ़ से दिल्ली और इसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते फूलों से सजे सेना के वाहन पर रखा शहीद का पार्थिव शरीर उनके तमनागढ़ी स्थित घर पहुंचा तो लोगों ने जयकारे लगाना शुरू कर दिया। लोग सड़क के दोनों किनारों के अलावा छतों पर शहीद के अंतिम दर्शन के लिए खड़े थे। पार्थिव शरीर घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। जिसने देखा वह अपने आंसू नहीं रोक सका।

सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया अंतिम संस्‍कार
यहां जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद राजवीर दिलेर, विधायक वीरेंद्र ङ्क्षसह राणा, विधायक रामवीर उपाध्याय, सीआरपीएफ के आइजी सुभाष चंद्र, डीआईजी टीएन खुंटिया, सीआरपीएफ 16वीं बटालियन, मथुरा के कमांडेंट किशोर कुमार, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एडीएम डॉ. अशोक कुमार शुक्ला आदि अधिकारी मौजूद रहे। इन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। करीब पंद्रह मिनट के बाद पार्थिक शरीर घर से लाकर अलीगढ़ रोड स्थित आंबेडकर पार्क पर रखा गया। यहां सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सीआरपीएफ की टोली ने सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को मंडी समिति के पास स्थिति अंत्येष्टि स्थल ले जाया गया। यहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

25 लाख की आर्थिक मदद 
सरकार के निर्देश पर प्रभारी मंत्री, विधायक, जिलाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य आदि ने शहीद मदन पाल ङ्क्षसह की पत्नी और मां को 25 लाख रुपये की सहायता राशि के दो चेक सौंपे। मदनपाल ङ्क्षसह की पत्नी स्नेहलता को 20 लाख रुपये तथा मां सरबती देवी को 05 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। बटालियन की ओर 58 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम से एक सड़क का नाम रखने का घोषणा की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.