Move to Jagran APP

Income Tax Raid: मीट निर्यातक के सात ठिकानों पर आयकर का छापा, कंप्यूटर डाटा सर्वर जब्त, रिकार्ड खंगाल रही टीम

IT Raid अलीगढ़ में दो स्लाटर हाउस दो मकान और कारपोरेट आफिस में देर रात तक कार्रवाई जारी। दिल्ली के ओखला स्थित फैक्ट्री व एक अन्य फर्म पर भी टीम का लगा रहा डेरा l 150 अधिकारियों की टीम जुटी है जांच में फोरेंसिक टीम भी है साथ।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Wed, 22 Mar 2023 08:09 AM (IST)Updated: Wed, 22 Mar 2023 08:09 AM (IST)
Income Tax Raid: मीट निर्यातक के सात ठिकानों पर आयकर का छापा, कंप्यूटर डाटा सर्वर जब्त, रिकार्ड खंगाल रही टीम
Income Tax Raid: मीट निर्यातक के सात ठिकानों पर आयकर का छापा

अलीगढ़, जागरण टीम। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मीट निर्यातकों में शामिल अलदुआ मीट फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर के दो मकानों सहित सात ठिकानों पर आयकर विभाग की नोर्थ बेस्टन रीजन, गुरुग्राम की टीमों ने छापेमारी की है। इनमें एक फैक्ट्री एमके ओवर सीज व एक अन्य फर्म दिल्ली के ओखला क्षेत्र में हैं।

loksabha election banner

मंगलवार को विभाग के150 अफसरों की टीम अलीगढ़ आई, जिसने यहां दो मकान, दो स्लाटर हाउस और कारपोरेट आफिस को घेर लिया। स्थानीय पुलिस व प्रशासन से कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं लिया और न ही स्थानीय किसी अधिकारी से संपर्क किया। टीम के साथ आए केंद्रीय सुरक्षा बल कर्मियों ने कार्रवाई स्थल को सील कर दिया। सभी के आने जाने पर रोक लगा दी गई। फोरेंसिक जांच की टीम भी इनके साथ दिल्ली से ही आई है।

हाजी सहित पूरे स्टाफ से पूछताछ

हाजी सहित स्टाफ से दिनभर पूछताछ की गई। दस्तावेज खंगाले गए। कंप्यूटर का सर्वर डाटा व कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। रात तक कार्रवाई जारी थी। इसके पीछे मुंबई व विदेश में जमीन खरीदना बताया जा रहा है। दिल्ली के ओखला व अलीगढ़ में सुबह सात बजे एक साथ कार्रवाई की गई। यहां देहलीगेट सराय मियां स्थित उनके दोनों आवास, मथुरा रोड और तालसपुर स्थित स्लाटर हाउस, जीटी रोड सारसौल बीमा नगर स्थित कारपोरेट आफिस पर टीमों के पहुंचते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। इन स्थानों पर कार्रवाई आयकर विभाग की नोर्थ बेस्टन रीजन, गुरुग्राम की एडिशनल डायरेक्टर अनम प्रीत सिंह के नेतृत्व में की जा रही है।

शहर के बड़े आयकर दाता हैं हाजी जहीर

टीम में कई राज्यों के विभागीय अधिकारी शामिल हैं। हाजी जहीर बफेलो मीट के बड़े कारोबारी हैं। शहर के सबसे बड़े आयकर दाता हैं। वे कई खाड़ी देशों में मीट का निर्यात करते हैं। कोरोना काल के बाद इनका आयकर घटता चला गया। इसके मूल में निर्यात का कम होना बताया गया। इसकी खुफिया जांच के लिए प्रधान आयकर कार्यालय अलीगढ़ की इन्वेस्टीगेशन टीम के दो इंसपेक्टरों को लगाया गया। क्षेत्र की डिप्टी डायरेक्टर जांच ने अपनी रिपोर्ट प्रधान आयकर आयुक्त (जांच) कानपुर व डायरेक्टर को दी। इनके ठिकानों पर हो रही कार्रवाई की निगरानी कानपुर के इन्वेस्टीगेशन टीम के निदेशक व दिल्ली के उच्चस्तरीय अधिकारी कर रहे हैं।

हाजी जहीर की कंपनियों से होने वाली अधिक आय, निर्यात किए गए मीट से होने वाली आय, विदेशों में निवेश आदि की जानकारी जुटाने वाले दो इंसपेक्टर कानपुर के निदेशक कार्यालय में कैंप किए हुए हैं। जांच टीम में शामिल अधिकारियों व स्थानीय विभागीय अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

अलदुआ में ही हुआ था अमोनिया गैस रिसाव

हाजी जहीर की थाना रोरावर क्षेत्र स्थित अलदुआ मीट फैक्ट्री में 30 सितंबर को अमोनिया गैस रिसाव होने से 59 महिला मजदूरों की हालात बिगड़ गई थी। कई मजदूर भी बेहोश हुए थे। रिपोर्ट में हाजी जहीर सहित सात लोगो को नामजद किया था। मैनेजर सहित कई गिरफ्तार किए गए थे। हाजी जहीर को डीजे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। वे फिलहाल किसी राजनीतिक दल में नहीं है। पहले बसपा में थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.