Move to Jagran APP

योगी सरकार में 71 साल बाद पुराने शहर में सौहाद्र्र के साथ ऐसे निकला अलम का जुलूस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में आपसी सौहाद्र्र की मिसाल पेश करते हुए पुराने शहर में 71 साल पुराने अलम के जुलूस (छड़ी) का रूट बदल दिया गया।

By Edited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 07:12 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 07:33 PM (IST)
योगी सरकार में 71 साल बाद पुराने शहर में सौहाद्र्र के साथ ऐसे निकला अलम का जुलूस
योगी सरकार में 71 साल बाद पुराने शहर में सौहाद्र्र के साथ ऐसे निकला अलम का जुलूस

अलीगढ़ (जेएनएन)।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में आपसी सौहाद्र्र की मिसाल पेश करते हुए पुराने शहर में 71 साल पुराने अलम के जुलूस (छड़ी) का रूट बदल दिया गया। नए रूट से जुलूस निकाला गया। जुलूस में सभी मातम करते हुए चल रहे थे।

loksabha election banner

नया रूट हुआ तय, सभी दी सहमति
पहले यह जुलूस बाबरी मंडी से होते हुए मलियाना, तुर्कमान गेट से निकाला जाता था। इस रूट पर संकरी गलियां हैं। अधिकतर घर ङ्क्षहदुओं के हैं, इसलिए कुछ दिन पहले कोतवाली में सीओ प्रथम विशाल पांडेय के निर्देशन में ङ्क्षहदू और मुस्लिम समाज के बुद्धजीवियों ने बैठक की। बैठक में नया रूट तय किया गया था, जिसमें सभी ने आम सहमति दे दी थी।

समाज में भाई चारा होना जरूरी
नए रूट के तहत बाबरी मंडी सुरेंद्र लाला दूध वाला से जुलूस प्रारंभ हुआ। घास की मंडी, चंदन शहीद रोड, चौड़ी नाली से होते हुए सैयद बाड़ा में खत्म हुआ। भाजयुमो के महानगर महामंत्री विनय वाष्र्णेय ने कहा कि रूट बदले जाने को लेकर हुई बैठक में वह भी शामिल हुए थे।

सबकी रही एक राय
समाज में इसी तरह का भाई-चारा होना चाहिए, जिससे सौहार्द्र बना रहे। पार्षद शेर सिंह सैनी, देवीशरण सैनी, राजकुमार प्रधान, राकेश सैनी, विशाल देशभक्त व हैदर जफर हुसैन, नासिर नकवी, मुख्तियार हुसैन, कासिम अली आदि ने आपसी सहमति से नए रूट पर सहमति जताई थी।

मुर्हरम पर दुरुस्त रहेगी आज यातायात व्यवस्थाएं
शुक्रवार को मुहर्रम पर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए एसपी टै्रफिक अजीजुल हक ने टै्रफिक एडवाइजरी जारी की है। ये व्यवस्था सुबह आठ बजे से ताजिये/अलम के जुलूस के समापन तक प्रभावी रहेगी। प्रतिबंधित मार्गों पर  वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ये वाहन वैकल्पिक मार्गों से निकाले जाएंगे।

ऐसे रहेगी आज व्यवस्थाएं
- एफएम तिराहे से जमालपुर की ओर आने वाले वाहन बाईपास होकर निकलेंगे।
-पुरानी चुंगी से शमशाद मार्केट की ओर आने वाले एएमयू के अंदर होकर जाएंगे।
-कलक्ट्रेट से शमशाद मार्केट की ओर जाने वाले वाहन ठंडी सड़क से निकलेंगे।
-जेल तिराहे से शमशाद मार्केट की ओर जाने वाले वाहन तस्वीर महल से जाएंगे।
-तहसील तिराहे से जेल फाटक की ओर जाने वाले वाहन जीटी रोड होकर जाएंगे।
-एएमयू से आने वाला जुलूस जब तहसील तिराहे पर आयेगा, उस समय सारसौल चौराहा तथा रसलगंज चौराहा से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
-देहलीगेट चौराहा से गूलर रोड की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
-नादा पुल की ओर से देहलीगेट की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.