Move to Jagran APP

अलीगढ़ में वित्तमंत्री बोले, योगी सरकार ने उद्यमियों को दिया व्यापारिक माहौल

सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार ने उद्यमी व व्यापारियों को व्यापारिक माहौल दिया है। टाटा, अंबानी, बिड़ला जैसे बड़े औद्योगिक घराने प्रदेश में निवेश कर रहे हैं।

By Edited By: Published: Tue, 01 Jan 2019 09:15 AM (IST)Updated: Tue, 01 Jan 2019 09:40 AM (IST)
अलीगढ़ में वित्तमंत्री बोले, योगी सरकार ने उद्यमियों को दिया व्यापारिक माहौल
अलीगढ़ में वित्तमंत्री बोले, योगी सरकार ने उद्यमियों को दिया व्यापारिक माहौल

अलीगढ़ (जेएनएन)।  सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार ने उद्यमी व व्यापारियों को व्यापारिक माहौल दिया है। टाटा, अंबानी, बिड़ला जैसे बड़े औद्योगिक घराने प्रदेश में निवेश कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के जरिये पारंपरिक उत्पादनों के निर्माण को गति दी है। व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित किया है। लखनऊ में फरवरी में व्यापारियों का महाकुंभ होगा।

loksabha election banner

एलईडी से की बिजली की बचत
वे रघुनाथ पैलेस में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के ब्रज क्षेत्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडा-माफिया का राज था। इनको योगी सरकार ने खदेड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलईडी के जरिये देश में बिजली की बचत की है। प्रदेश में उद्यमियों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 4300 करोड़ का बजट रखा है।

कुंभ में 192 देशों के लोग व पांच हजार अप्रवासी भारतीय आएंगे
कुंभ में 192 देशों के लोग व पांच हजार अप्रवासी भारतीय आ रहे हैं। जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने का काउंसिल लगातार प्रयास कर रही है। 22 दिसंबर को हुई काउंसिल की बैठक में चेयरमैन व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फीसद कर वाली अधिकांश वस्तुओं को 18 फीसद की श्रेणी में ला दिया है।

व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित
उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हित में फैसले लेने के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो गया। इसमें अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष व 11 विभिन्न विभागों के अपर सचिव सदस्य होंगे। बोर्ड में लिए जाने वाले प्रत्येक फैसले का नोटिफिकेशन होगा।

14.5 करोड़ युवाओं को दिया रोजगार
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा ने कहा कि बसपा शासन में 5828 व सपा कार्यकाल में 17823 उद्यमियों ने प्रदेश से पलायन किया था। मोदी-योगी सरकार ने 14.5 करोड़ युवाओं को मुद्रा योजना के तहत रोजगार दिया है। प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नरायण शुक्ल ने फरवरी में होने वाले व्यापारियों के महाकुंभ में आने का न्योता दिया। ब्रज क्षेत्र के संयोजक डॉ. सुधीर गुप्ता ने संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया। सहसंयोजक विनय सिंह ने संचालन किया। सम्मेलन को विधायक संजीव राजा व अनिल पाराशर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसखी कठेरिया, महानगर महामंत्री मानव महाजन आदि ने भी संबोधित किया।

इन्होंने किया स्वागत
प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सौरभ सिक्स संस, महानगर अध्यक्ष जय गोपाल वीआइवी, जिलाध्यक्ष अर्पित तिवारी आदि के नेतृत्व में मंत्री व अन्य नेताओं का स्वागत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.