Move to Jagran APP

अलीगढ़ में 3359 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन उत्सव कल से

कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। शुक्रवार को 17 केंद्रों पर 5668 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था लेकिन 3359 ही पहुंचे। सीएमओ डा. भानुप्रताप सिंह कल्याणी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पहले के मुकाबले अब लोग जागरूक दिख रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 01:47 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 01:47 AM (IST)
अलीगढ़ में 3359 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन उत्सव कल से
अलीगढ़ में 3359 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन उत्सव कल से

जासं अलीगढ़ : कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। शुक्रवार को 17 केंद्रों पर 5668 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था, लेकिन 3359 ही पहुंचे। सीएमओ डा. भानुप्रताप सिंह कल्याणी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर पहले के मुकाबले अब लोग जागरूक दिख रहे हैं। हर दिन औसतन 60 फीसद लोग टीका लगवा रहे हैं। पहले आंकड़ा 30 से 40 फीसद था।

loksabha election banner

पुलिस लाइन में लगेगा टीका : सीएमओ ने बताया कि शनिवार को स्लो वैक्सीनेशन डे मनाया जाएगा। शहरी क्षेत्र के पांच केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा। देहात क्षेत्र में टीकाकरण नहीं होगा। पुलिस लाइन में टीकाकरण किया जाएगा। पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी में रहेंगे। पहले उन्हें टीका लगवाया जाएगा।

आज आएगी टीके की खेप : सीएमओ के मुताबिक, शनिवार रात टीके की खेप आ जाएगी। रविवार से वैक्सीन उत्सव मनाया जाएगा। बड़ी संख्या में टीकाकरण होगा।

मास्क को लेकर अभियान जल्द

जासं, अलीगढ़ : कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में मास्क को लेकर अभियान चलाया जाएगा। पुलिस शहर में इसके लिए चेकिग पर जोर देगी। डीएम चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आदेश जारी कर दिया हैं। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कंट्रोल रूम 05712420100, 101 पर सूचना दें। शहर व देहात में निगरानी समिति सक्रिय की जाएं। सभी एमओआइसी अपने स्वास्थ्य केंद्र पर लक्ष्य के अनुसार कोरोना की जांच कराएं। दीनदयाल अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद हो चुकी है। जिला अस्पताल में ओपीडी सेवा को बेहतर किया जाए।

.....

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। हाथों को सैनिटाइज करते रहें। पुलिस की ओर से अलीगढ़ समेत रेंज के चारों जिलों में बैंक, बाजार, माल जैसे स्थानों पर चेकिग अभियान चलाया जाएगा। मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

दीपक कुमार, डीआइजी

...........

होली के बाद बढ़ी कोरोना की रफ्तार

जासं, अलीगढ़ : होली के त्योहार के बाद कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। पहले जहां हर रोज एक दो मरीज मिल रहे थे। अब यह संख्या 30 से ऊपर पहुंच गई है। गुरुवार को 31 संक्रमित मिले थे। होली के बाद से लगातार 10 से ऊपर ही संक्रमित मिल रहे हैं।

छोड़नी होगी लापरवाही : कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें। बेवजह सड़कों पर न घूमे।

...........

25 मार्च के बाद इस तरह बढ़े संक्रमित

तिथि, संक्रमित, स्वस्थ, आरटीपीसीआर जांच, एंटीजन जांच

25 मार्च, 00, 01, 1185, 1547

26 मार्च, 04, 03, 1252, 1517

27 मार्च, 02, 05, 1269, 1767

28 मार्च, 11, 05, 790, 1445

29 मार्च, 04, 05, 1071, 774

30 मार्च, 13, 02, 825, 928

31 मार्च, 10, 02, 950, 1520

01 अप्रैल, 18, 03, 1586, 1910

02 अप्रैल, 10, 00, 1292, 1452

03 अप्रैल, 17, 04, 1301, 1440

04 अप्रैल, 20, 02, 1514, 1308

05 अप्रैल, 15, 06, 1890, 1941

06 अप्रैल, 16, 09, 1573, 1844

07 अप्रैल, 17,11 1301, 1440

08 अप्रैल, 31, 10, 1786, 1296

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.