Move to Jagran APP

यूपी के मोस्ट वांटेड मुनीर की पेशी को कसा शिकंजा : तिहाड़ जेल को भी नोटिस

अलीगढ़ में दर्ज 12 मुकदमों में लग चुकी है चार्जशीट।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Aug 2018 05:39 PM (IST)Updated: Sat, 18 Aug 2018 05:39 PM (IST)
यूपी के मोस्ट वांटेड मुनीर की पेशी को कसा शिकंजा : तिहाड़ जेल को भी नोटिस
यूपी के मोस्ट वांटेड मुनीर की पेशी को कसा शिकंजा : तिहाड़ जेल को भी नोटिस

अलीगढ़ : मोस्ट वांटेड मुनीर पर पेशी के लिए अलीगढ़ की अदालत ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या का मुख्य आरोपी मुनीर अलीगढ़, बिजनौर ही नहीं अब पूरी उत्तर प्रदेश पुलिस का मोस्ट वाटेड बन गया था। दो लाख रुपये का इनामी मुनीर प्रदेश के टॉप 20 बदमाशों की सूची में 19 वें स्थान पर है। जबकि मेरठ का मोनू गुर्जर इस सूची में पहले स्थान पर है। अलीगढ़ में मुनीर पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। कई संगीन वारदातों में शामिल मुनीर अहमद को पेश नहीं करने पर अलीगढ़ की दो कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। 27 अगस्त को हाजिर करने का आदेश हुआ है। मुनीर पर यहां 12 मुकदमों में चार्जशीट हो चुकी है। इनमें पांच हत्या व बाकी लूट व जानलेवा हमले के हैं। सभी में अब सुनवाई होने जा रही है।

loksabha election banner

स्योहार (बिजनौर) के गांव सहसपुर निवासी मुनीर को 28 जून-16 को गौतमबुद्ध नगर एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से पकड़ा था। उसने अलीगढ़ के 12 मामलों समेत दिल्ली, लखनऊ, बिजनौर आदि जगहों में वारदातें कबूल की थीं। यहां सभी मामले न्यायालयों में ट्रायल पर हैं। एएमयू छात्र आलमगीर की हत्या का मामला फास्ट टै्रक कोर्ट में है। मजिस्ट्रेट के गनर की हत्या व पिस्टल लूट में एडीजे-13 कोर्ट में सुनवाई होनी है। दोनों में अभी तक मुनीर पेश नहीं हुआ है। वकील इरफान गाजी ने बताया कि कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस देकर उसे 27 अगस्त को पेश करने का आदेश दिया है।

नौ सितंबर को गिरफ्तारी के बाद लखनऊ जेल से नौ सितंबर-16 को मुनीर की यहां पेशी हुई थी। उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत में लेकर नौ मुकदमों पर पूछताछ हुई थी।

इन मुकदमों में लगी चार्जशीट

- 14 मई-13 को एएमयू सुपरवाइजर शमीम की हत्या।

- 2013 को एएमयू छात्र कदीर पर हमला।

- 31 जनवरी-14 को तालसपुर प्रधान भरत की हत्या, रिवाल्वर लूट।

-फरवरी-14 को पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार मंधीर से रिवाल्वर लूटी।

- 20 अप्रैल-14 को लाल डिग्गी रोड पर नोएडा के व्यापारी फहद शेरवानी की हत्या।

- 23 जून-14 को रामघाट रोड पर इंडस बैंक के कर्मचारियों से 35 लाख की लूट।

- 22 जुलाई-14 को रेलवे रोड पर इंडस बैंक का 31.44 लाख लूटा।

-13 फरवरी-15 को पान दरीबा रोड पर रेलवे मजिस्ट्रेट के गनर की हत्या व पिस्टल लूट।

- 2015 में बरला के गांव नौसे में पिस्टल विवाद में सद्दाम की हत्या।

- जुलाई-15 को महेशपुर फाटक पर बाइक लूट।

- 18 सितंबर-15 को एएमयू छात्र आलमगीर की हत्या।

एनआइए के डिप्टी एसपी की पत्‍‌नी समेत की थी हत्या

बिजनौर के सहसपुर गाव में एनआईए (राष्ट्रीय जाच एजेंसी) के डिप्टी एसपी मो. तंजील अहमद की दो अप्रैल की रात बिजनौर के सहसपुर गाव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनकी पत्‍‌नी को भी गोलिया मारी गई थीं। इलाज के दौरान पत्‍‌नी फरजाना ने भी दम तोड़ दिया था। इस सनसनीखेज डबल मर्डर से उत्तर प्रदेश पुलिस ही नहीं राष्ट्रीय जाच एजेंसी में हड़कंप मच गया था। पुलिस की जाच में सहसपुर के हिस्ट्रीशीटर मुनीर का इस हत्याकाड में नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मुनीर की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दीं गई, जिसे बाद में एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था।

कुख्यात मुनीर और आशुतोष हैं मोंटी गैंग के निशाने पर

अलीगढ़ के टप्पल में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दिल्ली के अंतर्राज्यीय मोंटी गैंग के दो शूटर सुमित व मोहित लोधा के अमरपुर कोंडरा के पास पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिए गए थे। यह दोनों ही पैरों में गोली लगने से जख्मी हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फौरी पूछताछ में दोनों ने स्वीकारा है कि अलीगढ़ जिले में इन्होंने कुख्यात शूटर मुनीर और उसके साथी आशुतोष मिश्रा को ठिकाने लगाने के इरादे से भी शरण पा रखी थी। मुनीर और आशुतोष इन दिनों दिल्ली के कुख्यात नीरज बवाना के खेमे में हैं और मुनीर-आशुतोष का विरोधी खेमा मोंटी के संपर्क में है। इनमें से सुमित वर्ष 2015 में हुई सोनीपत के पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या का आरोपी है और इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल से मिली तीन दिन की पैरोल के बाद फरार चल रहा है।

प्रदेश के टॉप 20 में शामिल है मुनीर

प्रदेश के टॉप 20 बदमाशों में मुनीर अपनी जगह बना चुका है। इसके अलावा कुख्यात अपराधी मोनू गुर्जर, बलराज भाटी, बबली कौल, कौशल कुमार, विनोद कुमार, मनीष सिंह, संजीव नला, सुधीर उर्फ महकार सिंह, राम नरेश ठाकुर, विश्वास नेपाली, सुनील यादव, अजीम अहमद, शाहबुद्दीन, मनीष सिंह, बग्गा सिंह, अर्तउरहमान, बाहर उर्फ बहाउद्दीन और रिंकू सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.