Move to Jagran APP

Hi Inflation: सुबह का नास्ता, नहाना धोना सब महंगा, ब्रांडेड कंपनियों ने घटाया वजन, आंकड़ों के साथ पढ़ें खबर

केंद्र सरकार ने दावा किया है कि जून की खुदरा महंगाई दर 7.01 प्रतिशत से गिरकर जुलाई में 6.71 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है। क्या बाजार में ऐसा है? गुरुवार को बाजार में इसकी वास्तविकता पर नजर डाली।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 19 Aug 2022 12:03 PM (IST)Updated: Fri, 19 Aug 2022 12:03 PM (IST)
Hi Inflation: सुबह का नास्ता, नहाना धोना सब महंगा, ब्रांडेड कंपनियों ने घटाया वजन, आंकड़ों के साथ पढ़ें खबर
खुदरा महंगाई दर 7.01 प्रतिशत से गिरकर जुलाई में 6.71 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है।

अलीगढ़, मनोज जादौन। केंद्र सरकार ने दावा किया है कि जून की खुदरा Inflation दर 7.01 प्रतिशत से गिरकर जुलाई में 6.71 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है। क्या बाजार में ऐसा है? गुरुवार को बाजार में इसकी वास्तविकता पर नजर डाली। पड़ताल में पता चला कि फास्ट मूबिंग गुड्स के उत्पादनों की जुलाई 2021 से अब तक दो बार एमआरपी बढ़ चुकी है। सुबह का नास्ता, दोपहर का खाना, नहाना धोना सबकुछ महंगा होता जा रहा है। ब्रांडेड कंपनियों ने बड़े ही चतुराई से नमकीन बिस्कुट के पैसा तो उतने ही रखे हैं, मगर उनका वजन घटा दिया है।

loksabha election banner

ज्‍यादातर सामानों पर बढ़ेे रेट 

branded companies के दाल, चावल पर रेट लगातार चढ़ रहे हैं। खाद्य तेल ग्राहकों को एक बार फिर महंगा मिलने लगा है। फास्ट मूबिंग गुड्स यानि बाजारों में प्रतिदिन बहुत ही तेजी से बिकने वाले आयटम दूध, फल और सब्जियां, जूस, टायलेट पेपर, सोडा, वाशिंग पावडर , साबुन, टूथपेस्ट, सौंदर्य प्रसाधन का सामान दिनों दिन तेज हो रहा है। जिस ब्रेड की कीमत 22 रुपये थी, वह बाजार में अब तीस रुपये में मिल रही है। नहाने के नामचीन कंपनी का नहाने के चार साबुन वाले पैकेट 90 की जगह 120 रुपये में मिल रहा है। रस का 50 रुपये वाला पैकेट एक साल बाद ही 60 रुपये में मिल रहा है।

जुलाई 2021 की दर, जुलाई 2022 की दर

दाल, वर्ष 2021, अब

अरहर, 110, 120

उड़द धोबा, 120, 135

उड़द छिलका,110, 130

मूंग छिलका, 105, 120

मसूर साबुत, 95, 110

मसूर बिना छलका, 120, 130

मूंग धोबा, 120, 130

चना दाल, 80, 85

चना डालर, 130, 150

काला चना, 70,82

रमास, 100, 110

राजमा, 150, 190

नोट : ब्रांडेड कंपनियों के इन खाद्यान की कीमत रुपये प्रतिकिलो में

जुलाई 2021 की दर, जुलाई 2022 की दर

खाद्य तेल, वर्ष 2021, 2022

रिफाइंड ब्रांडेड पाउच, 155, 190

तेल सरसों एक लीटर, 180, 190

मूंगफली आयल, 185, 205

देशी घी, 480, 550

नोट : खाद्य तेल के दाम रुपये प्रतिलीटर में, देशी घी प्रतिकिलो में

खाद्य वस्तु के नाम, वष्र 2021, 2022

आटा रेट 10 किलो पैकेट, 375, 410

एक किलो में मैदा, 56, 60

एक किलो में सूजी, 56, 60

एक किलो में बेसन, 90, 110

नोट : दाम रुपये प्रतिकिलो में

चार टिक्का वाला लक्स,

सर्फ एक्सल एक किलो, 112, 134

रिन टिक्की एक दर्जन,

घड़ी सर्फ एक किलो, 58, 69

चाय टाटा गोल्ड ढाई सौ ग्राम, 120, 165

किसान सोस, एक किलोग्राम, 140, 165

रोजमर्रा में प्रयोग किए जाने वाले उत्पादनों की एक साल में 20 से 35 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। ब्रांडेड कंपनियों ने साल में दो बार एमआरपी बढ़ा दी है। कुछ कंपनियों ने स्कीम हटा दी हैं, वहीं बिस्कुट व नमकीन कंपनियों ने वजन तक कम कर दिया है। जिस परिवार का साढे सात हजार रुपये का सामान जाता था, उनके यहां 10 हजार रुपये तक का समान जा रहा है।

- अब्दुल हमीद खान, मालिक, फेयर प्राइस, स्वर्ण जयंती नगर

दैनिक उपयोग के सभी उत्पादनों पर रेट बढे हैं। सुबह के नास्ते से लेकर दिन रात का खाने के पैसा तक बढ गए हैं। ब्रांडेड कंपनियों का चावल पर एक साल मे 20 से 30 रुपये तक रेट बढे हैं। पहले एक माह में सात हजार रुपये का सामान आता था। अब साढे 10 हजार तक का आ रहा है।

- गीता गुप्ता, आर्केटेक्ट, स्वर्ण जयंती नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.