Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बिल में छूट का मिलेगा लाभ... फिर से आ रही उपभाेक्ताओं के लिए योजना, करना होगा ये काम

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 11:48 AM (IST)

    अलीगढ़ में बिजली बिलों में छूट के लिए 'नेवर पेड व लांग विद्युत अनपेड योजना' 1 दिसंबर से शुरू होगी, जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। वहीं, इंजीनियरों ने राजस्व वसूली के आदेश के खिलाफ धरना दिया और तकनीकी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज होगा।

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। नेवर पेड व लांग विद्युत अनपेड योजना बिजली बिल में छूट के लिए एक मुश्त भुगतान योजना एक दिसंबर से लागू होगी। तीन चरणों में उपभोक्ता इसका लाभ 31मार्च तक ले सकेंगे। छूट का लाभ लेने के उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। अधीक्षण अभियंता शहर ने बताया कि योजना तीन चरण में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    एक दिसंबर से लागू होगी नेवर पेड व लांग विद्युत अनपेड योजना

     

    पहला चरण एक दिसंबर से शुरू होगा। दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। विद्युत बिलों में छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण कराने के लिए उपभोक्ता को रूपये 2000 धनराशि का भुगतान पंजीकरण के समय करना होगा।





    वर्टिकल एवं सिंगल विंडो व्यवस्था का विरोध करेंगे इंजीनियर

     

    शहर में लागू की गई वर्टिकल एवं सिंगल विंडो व्यवस्था की मूल भावना के विपरीत अधीक्षण अभियंता (शहरी), विद्युत वितरण मंडल ने अवर अभियंताओं को उनके 11 केवी एवं एलटी फीडरों पर तकनीकी कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए हैं। इस पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन ने आपत्ति दर्ज जताई है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को लाल डिग्गी कार्यालय पर धरना दिया गया।

     

    संगठन का है ये कहना

     


    संगठन का कहना है कि वर्टिकल एवं सिंगल विंडो व्यवस्था का उद्देश्य कार्यों का विभाजन कर प्रत्येक वर्टिकल को उसकी विशेषज्ञता के अनुरूप दायित्व देना था, ताकि तकनीकी, वाणिज्यिक एवं राजस्व कार्य स्वतंत्र रूप से संचालित हो सकें। तकनीकी अभियंताओं को राजस्व वसूली का दायित्व सौंपना न केवल सिंगल विंडो प्रणाली की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि इससे तकनीकी कार्यों की गुणवत्ता एवं विद्युत आपूर्ति की निरंतरता भी प्रभावित होगी। संगठन ने मांग की है कि तकनीकी अभियंताओं से केवल तकनीकी कार्य ही लिए जाएं। फीडर मैनेजर के रूप में दी गई राजस्व वसूली संबंधी जिम्मेदारियां तत्काल समाप्त की जाएं। इसको लेकर अंदोलन तेज होगा। धरने पर अनेक कर्मचारी व इंजीनियर मौजूद रहे।