Move to Jagran APP

सोना शिखर पर, ग्राहक मान रहे सुरक्षित निवेश Aligarh news

इस सप्ताह सोने के भाव 18 जून को 350 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए। यानी 17 जून को यह 49350 रुपया प्रति 10 ग्राम बिका।

By Parul RawatEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 11:22 AM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 11:22 AM (IST)
सोना शिखर पर, ग्राहक मान रहे सुरक्षित निवेश Aligarh news
सोना शिखर पर, ग्राहक मान रहे सुरक्षित निवेश Aligarh news

अलीगढ़, [जेएनएन]। कोरोना काल में बाजार की चाल भले ही सुस्त हो, मगर सोने के भाव शिखर पर हैं। बुधवार को सोना हाजिर बाजार में 49,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। ग्राहकों को इस पर तीन फीसद जीएसटी और कुल कीमत पर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज अलग से देना होगा। इस सप्ताह सोने के भाव 18 जून को 350 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए। यानी 17 जून को यह 49,350 रुपया प्रति 10 ग्राम बिका। 11 जून को सोने के भाव 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।

loksabha election banner

चांदी भी खूब चमकी

यह पिछले सप्ताह 17 जून को 48,000 रुपये प्रति किलो बिकी। अगले तीन दिन बाजार में यही भाव रहे। फिर यह 48,500 रुपये प्रति किलो बिकी। पिछले दो दिन से यह 49 हजार रुपये पर ठहरी हुई है। सोना-चांदी के हर रोज चढ़ते बाजार ने ग्राहक व कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गोल्ड की ज्वेलरी के साथ डायमंड में भी निखार आया है। गोल्ड की ज्वेलरी 50 हजार से अधिक प्रति 10 ग्राम हो रही है।

शादी की भव्यता का खर्च ज्वेलरी में

अनलॉक में दूल्हा व दुल्हन के फेरे पाबंदियों के बीच पड़ रहे हैं। दोनों पक्ष के 30 लोग ही शादी या अन्य वैवाहिक समारोह में शामिल हो रहे हैं। बेटी की शादी में जिस भव्यता पर पैसा खर्च होना था, वह पिता इस बजट को बेटी की ज्वेलरी में खर्च कर रहे हैं। यहां तक की दूल्हे राजा की ओर से हनीमून पर किए जाने वाले खर्च का पैसा भी डायमंड व गोल्ड की ज्वेलरी में खर्च किया जा रहा है। सामान्य शादी की भव्यता पर 10 लाख रुपये तक खर्च होते हैं। इस लिए बाजार में ज्वेलरी की खासी मांग बढ़ी है।

बुकिंग वालों को नुकसान

सोने की ज्वेलरी बुकिंग करने वाले ज्वेलर्स को नुकसान भी हो रहा है। पिछले सप्ताह से पहले यानी सोने की कीमत 11 जून को 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं। फिर अगले दिन यानी 12 जून को 47,650 प्रति 10 ग्राम रही। 13 जून को भाव फिर बढ़ गए। यह 47,750 रुपये हो गया। तब से आज तक भाव लगातार बढ़ रहे हैं।

 सोना-चांदी के भाव

दिनांक, सोना, चांदी

17 जून, 49,350, 480

18 जून, 49,000, 480  

19 जून, 49,050, 480

20 जून, 49,650, 485

21 जून, 49,750, 485

22 जून, 49,850, 490

24 जून, 49,850, 490

 नोट : भाव प्रति 10 ग्राम,

स्रोत अलीगढ़ सर्राफा कमेटी

लगातार बढ़ रहे भाव

सोनी ज्वेलर्स के मनित अग्रवाल का कहना है कि सोने के लगातार भाव बढ़ रहे हैं। चमकी हुई कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के चलते हैं। सोने पर दुनियाभर के बाजारों में कीमतें बढ़ी हुई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.