Aligarh News: बाथरूम में रखी बोतल उठाकर युवती ने पीया तेजाब, पड़ोस की महिला पर उकसाने का आरोप
Aligarh News अलीगढ़ में बाथरूम में रखी बोतल उठाकर एक युवती ने तेजाब पी लिया था। आरोप है कि मोहल्ले की एक महिला ने उसे आत्महत्या का प्रयास करने के लिए उकसाया है। वह लंबे समय से उसे तंग कर रही है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सासनीगेट क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक युवती ने अपने घर में तेजाब पी लिया था। उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि मोहल्ले की एक महिला ने उसे आत्महत्या का प्रयास करने के लिए उकसाया है। वह लंबे समय से उसे तंग कर रही है। पुलिस ने महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सासनीगेट क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला ने तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उनकी 20 वर्षीय बेटी की पड़ोस में रहने वाली मीनाक्षी नाम की महिला दोस्त है। मानीक्षा तीन वर्ष से अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही है। आरोप है कि मीनाक्षी कई बार बेटी से अभद्र व्यवहार कर चुकी है।
बाथरूम में रखी बोतल से पिया तेजाब
तीन जनवरी को दो बजे बेटी की मीनाक्षी से किसी बात पर कहसाुनी हो गई थी। इसी बात से बेटी गुस्से में घर आई और बाथरूम में रखी बोतल से तेजाब पी लिया। तहरीर में ये भी आरोप है कि मीनाक्षी कई दिन से बेटी पर स्वजन को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रही है।
यहां तक उसी ने आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाया। युवती के इलाज में व्यस्त होने के चलते मामले में देरी से तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि मीनाक्षी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -