Move to Jagran APP

Aligarh News: नहीं लगवाई है तो आज लगवा लें बूस्टर डोज, आज लगेंगे विशेष शिविर

अलीगढ़ में आज कोरोनारोधी बूस्टर डोज के लिए गुरुवार को जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शहर के साथ ही देहात क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में भी विशेष शिविरों का आयोजन होगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक दिन के लिए बूस्टर डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

By JagranEdited By: Sandeep kumar SaxenaPublished: Thu, 29 Sep 2022 08:38 AM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 08:38 AM (IST)
Aligarh News: नहीं लगवाई है तो आज लगवा लें  बूस्टर डोज, आज लगेंगे विशेष शिविर
अलीगढ़ में आज कोरोनारोधी बूस्टर डोज के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में आज कोरोनारोधी बूस्टर डोज Booster Dose के लिए गुरुवार को जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। शहर के साथ ही देहात क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में भी विशेष शिविरों का आयोजन होगा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक दिन के लिए कुल 42,500 बूस्टर डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

loksabha election banner

बूस्‍टर से बनती हैं एंटरबाडीज

सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने बताया कि सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज Booster Dose लगनी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके माथुर ने बताया कि बूस्टर डोज से एंटीबाडीज बनती हैं। उन्होंने कहा कि 12 से 17 आयु वर्ग के जिन बच्चों ने अभी तक कोविड टीका नहीं लगवाया है, वह भी जल्द टीका लगवा लें। सभी लोग बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।

अलीगढ़ के प्रमुख कार्यक्रम

सुनवाई : महायोजना 2031 को लेकर एडीए सभागार में आपत्तियों के निस्तारण को लेकर बैठक सुबह 10 बजे से।

शिविर : दीनदयाल अस्पताल में कोरोनारोधी बूस्टर डोज के विशेष शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से।

प्रदर्शन: महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में लगाए गए तोरणद्वार तोड़े जाने के विरोध में अग्रवाल समाज द्वारा रसलगंज स्थित अग्रसेन चौक पर प्रदर्शन दोपहर 12 बजे ।

माता की चौकी: नगला मसानी गोशाला में गो माता की चौकी का आयोजन शाम चार बजे ।

डांडिया: सिद्धपीठ साई मंदिर सारसौल के नवदुर्गा मंदिर में माता की चौकी व डांडिया का कार्यक्रम शाम पांच बजे।

हवन: लंपी बीमारी से गायों को मुक्त कराने के लिए जीटी रोड स्थित महरावल नगरिया में हवन शाम पांच बजे।

  • रामलीला में आज
  •  अचल ताल स्थित रामलीला में शिबरी प्रसंग, बाली-सुग्रीव युद्ध की लीला शाम सात बजे
  • नगला तिकोना स्थित रामलीला में अनुसूइया उपदेश, पंचवटी निवास, सूपर्णखां नासिका भंग
  •  बरौला बाईपास स्थित रामलीला में सूपर्ण खां नासिका भंग, खरदूषण वध, रावण मारीच संवाद
  • श्रीकृष्ण लीला में आज
  • आगरा रोड स्थित चिरंजीलाल कन्या इंटर कालेज में आयोजित श्रीकृष्ण लीला में माखन चोरी लीला शाम सात बजे

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.