Move to Jagran APP

स्‍व ज्ञानचंद की स्‍मृति में बनेगा द्वार व महावीरगंज प्रांगण में लगेगी प्रतिमा Aligarh news

महावीर गंज खाद्यान्न व्यापार मण्डल की अगुवाई में संयुक्त व्यापार मण्डल ने रविवार को महावीर गंज में 75वे स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अलीगढ़ उद्योग प्रतिनिधि मण्डल की चेयरपर्सन श्रीमती शीला देवी पत्नी स्व0 ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय की अध्यक्षता में भव्य आयोजन किया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 15 Aug 2021 08:15 PM (IST)Updated: Sun, 15 Aug 2021 08:27 PM (IST)
स्‍व ज्ञानचंद की स्‍मृति में बनेगा द्वार व महावीरगंज प्रांगण में लगेगी प्रतिमा Aligarh news
स्वंतत्रता दिवस पर अलीगढ़ उद्योग प्रतिनिधि मण्डल की चेयरपर्सन शीला देवी पत्नी स्व ज्ञानचन्द्र वार्ष्‍णेय की अध्‍यक्षता में आयोजन हुआ।

अलीगढ़, जेएनएन। महावीर गंज खाद्यान्न व्यापार मण्डल की अगुवाई में संयुक्त व्यापार मण्डल ने रविवार को महावीर गंज में 75वे स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अलीगढ़ उद्योग प्रतिनिधि मण्डल की चेयरपर्सन श्रीमती शीला देवी पत्नी स्व ज्ञानचन्द्र वार्ष्‍णेय की अध्‍यक्षता में भव्य आयोजन किया। मुख्य अतिथि शहर विधायक संजीव राजा व प्रमुख समाजसेवी प्रदीप सिंघल ने महान क्रांतिकारी व अलीगढ़ व्यापार राजनीति के आधार स्तंभ रहे स्व. ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया व ध्वजारोहण किया। संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया।

loksabha election banner

आयोजन में ऐतिहासिक एकजुटता दिखी

संजीव राजा ने कहा कि जिस सपने को स्व ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय ने देखा था वह आज साकार हुआ है। अलीगढ़ में जितने भी व्यापार संगठन है उनके प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे। आज के आयोजन में ऐतिहासिक एकजुटता देखने को मिली है। शहर विधायक ने स्व ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय की स्मृति में एक द्वार व महावीरगंज प्रांगण में उनकी प्रतिमा लगवाने का ऐलान किया । शहर विधायक ने स्व ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय की पत्नी शीला देवी को व्यापार मण्डल की चेयरपर्सन बनने की बधाई दी । प्रदीप सिंघल ने कहा कि देश की आजादी के मौके पर व्यापारियों की एकजुटता प्रंशसनीय है। हमें इसकी एकता एवं अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। कोविड के दौरान महावीर गंज खाद्यान्न व्यापार मण्डल ने खाद्यान्न बैंक स्थापित कर राष्ट्र की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

स्‍व ज्ञानचंद का संदेश व्‍यापारी सियासत में गूंजता था

पूर्व महापौर शकुतंला भारती ने कहा कि यह वही महावीर गंज है जहां से हमारे तेजस्वी नेता स्व ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय का संदेश देश व प्रदेश की व्यापारी सियासत में गूंजता था। यहां से व्यापारी एकता का नया संदेश एक नया आयाम स्थापित करेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट के जिला चेयरमैन यतेन्द्र मोहन झा एवं अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी ने कहा कि आज हमारा देश विकसित देशो की श्रेणी में शुमार होने की कतार में है। बापू ने जिस समृद्धशाली राष्‍ट्र का सपना देखा था वह आज साकार हो रहा है। इस कार्यक्रम में व्यापारियों ने एकजुटता दिखाई। फेडरेशन आफ स्माॅल एवं मीडियम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मानव महाजन ने कहा कि दिवगंत व्यापारी नेता स्व. ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय की सरपरस्ती में सियासत का ककहरा सीखा है। आज इस भव्य आयोजन ने उनके सपने को साकार किया है। बृज औद्योगिक व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिक्संस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महावीर गंज व्यापार मण्डल ने सभी व्यापारिक संगठनों को एक मंच पर बुला कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

व्‍यापारिक संगठन का एक मंच पर आना ज्ञानचंद को सच्‍ची श्रद्धांजलि 

अलीगढ़ संघर्ष समिति से अनिल सेेंचुरी, हरीकिशन अग्रवाल, मनीष वूल, संजीव रतन, तूलिका अग्रवाल ने स्व. ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय को याद किया। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि आज सभी व्यापारिक संगठनों का एक मंच पर आना दिंवगत व्यापारी नेता ज्ञानचन्द्र वाष्र्णेय को सच्ची श्रद्धांजलि है। अलीगढ़ लाॅक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन खंडेलवाल, रिफायंड घी एसोसियेशन के सुनील जी एवं राजेन्द्र आदि लोग, कंफेशनरी एसोशियेशन से किशोर जी की टीम, दाल चावल से किशनलाल जी की टीम देशी घी एसोसियेशन से श्याम सुन्दर की समस्त टीम, किराना कोठी से रामगोपाल टिप्पो के नेतत्व मेें, रेडीमेड कपड़ा संजय कंटक के नेतृत्व में, चीनी एसोसियेशन से सुरेश चन्द के नेतृत्व में सभी सदस्य मौजूद थे।

यह लोग रहे उपस्‍थित

इस मौके पर मुख्य संयोजक विशाल भगत व सर्वेश चन्द्र वाष्र्णेय, आयोजक पवन किराना, धुर्वेश चन्द्र वाष्र्णेय, विष्णु ठाकुर, ज्ञानस्वरूप बाबा, अशोक किराना कोठी, राजकुमार गुप्ता, गुरूसरन नमक वाले, राजेन्द्र वकील साहब, दिनेश प्रकाश किराना, आशीश सुपारी, मनोज राजधानी, राजा सौरभ, इशांक अग्रवाल, राजेश रूचि मसाले, दीपक फिरोजाबादी, सरिता माहेश्वरी, पुष्पा गुप्ता, मंजू सैनी, कृष्णा गुप्ता आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.