Move to Jagran APP

Amrit Festival of Independence : पौधों से ही हमें शुद्ध हवा व हमारी पीढ़ी को मिलेंगे मीठे फल

Amrit Festival of Independence आजादी के अमृत महोत्‍सव के तहत मंगलायतन विश्‍वविद्यालय अलीगढ़ की चारों राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवकों ने निकटवर्ती गांव में जाकर पौधारोपण अभियान चलाया। इस दौरान उन्‍होंने फलदार पौधों को भी रोपा। ग्रामीणों ने उनकी देखरेख का वचन दिया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sun, 07 Aug 2022 06:29 PM (IST)Updated: Sun, 07 Aug 2022 06:56 PM (IST)
Amrit Festival of Independence : पौधों से ही हमें शुद्ध हवा व हमारी पीढ़ी को मिलेंगे मीठे फल
पौधरोपण करते मंगलायतन विश्‍वविद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्र। सौजन्‍य : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Amrit Festival of Independence : Mangalayatan University Aligarh

loksabha election banner

की चारों National service Scheme (एनएसएस) इकाईयों के स्वयं सेवकों द्वारा nectar festival of freedom के अंतर्गत निकटवर्ती गांव में जाकर plantation drive चलाया गया। स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी लव मित्तल, दीप शिखा सक्सेना, सोनी सिंह, पूनम रानी के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर फल दार पौधों का रोपण किया। ग्रामीणों ने पौधों की देखभाल करने का आश्वासन दिया। फल दार पौधों में मुख्य रूप से अमरूद, आम, बेल व जामुन के पौधे लगाए गए।

पेड़ ही बचाएंगे प्रदूषण से : कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि पौधों से हमें शुद्ध हवा व भविष्य में हमारी पीढ़ियों को मीठे फल मिलेंगे। प्रदूषण के वर्तमान वातावरण में पेड़ ही आशा की किरण हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के साथ गांव वासियों ने भी बढ़चढ़ कर सहभागिता की।

राष्‍ट्रीय ध्‍वज किया जाएगा वितरित : Vice Chancellor Prof. KVSM Krishna ने पौधरोपण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों पर बल दिया जाए। Registrar Brigadier Samarveer Singh एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने छात्रों की इस पहल पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एक हजार राष्ट्रीय ध्वज का स्वयं सेवकों द्वारा आगामी सप्ताह में निकटवर्ती गांव में वितरण किया जाएगा। स्वयं सेवकों में रवि, दुष्यंत, दानिश, नवनीत, हेमंत, अंजली, विभु, नंदनी आदि ने हिस्सा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.