Move to Jagran APP

Aligarh News: शराब कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर व्यापारी से 55 लाख रुपये की ठगी, 18 लोगों के खिलाफ FIR

व्यापारी ने गुरुग्राम की शराब कंपनी ब्लैक शार्ट इंडिया लिमिटेड के निदेशक सहित 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सप्लायर बनाने के नाम पर 55 लाख रुपये ले लिए। अब रुपये मांगने पर बात से मुकर रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Fri, 31 Mar 2023 03:40 PM (IST)Updated: Fri, 31 Mar 2023 03:40 PM (IST)
Aligarh News: शराब कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर व्यापारी से 55 लाख रुपये की ठगी, 18 लोगों के खिलाफ FIR
शराब कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर व्यापारी से 55 लाख रुपये की ठगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खैर (अलीगढ़), संसू। अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र में एक शराब कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर व्यापारी से 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी होने पर व्यापारी ने गुरुग्राम की शराब कंपनी के निदेशक, अधिकारी समेत 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। आरोप है कि अधिकारियों ने अलीगढ़, हाथरस, कासगंज व बुलंदशहर का थोक सप्लायर बनाने का आश्वासन दिया था।

loksabha election banner

यह है पूरा मामला

खैर टप्पल रोड स्थित मुक्ता एजेंसी के संचालक शीतल गंगल ने थाना खैर में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके कार्यालय में ब्लैक शार्ट इंडिया लिमिटेड के 11 से 12 अधिकारी व कर्मचारी आए। उन्होंने कंपनी की ब्रांड व्हिस्की, वोदका रम व बीयर का सप्लायर बनाने की बात की। बताया कि 40 लाख रुपये दोगे तो तुम्हे अलीगढ़ का सप्लायर बना दिया जाएगा। इसके बाद अलीगढ़, हाथरस, कासगंज व बुलंदशहर का थोक सप्लायर बनाने के लिए दो करोड़ 50 लाख रुपये देने की मांग की।

आबकारी विभाग से लाइसेंस दिलाने का भरोसा दिलाया। 55 लाख रुपये में सहमति हो गई। इसके बाद व्यापारी ने 55 लाख दे दिए। इसके बाद काम शुरू करने की बात कही। काम शुरू करने से अधिकारी व कर्मचरी बचते रहे। इनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो दूरी बना ली। 55 लाख रुपये वापस मांगे तो मना कर दिया। मजबूरन व्यापारी ने शिकायत की।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

एसएसपी के आदेश पर हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कंपनी ब्लैक शार्ट इंडिया के निदेशक जितेंद्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार, मुख्य मार्केटिंग अधिकारी रितमान चटर्जी, एकाउंटेट हरसद सैनी, लीगल एडवाइजर अरविंद शर्मा, आइटी विभाग के महेश कुमार, दिग्विजय नारायण शैलेष कुमार, वरुण वर्मा, संतोष झा, रामकुमार, दिनेश कुमार, चिराग शर्मा, विनोद शर्मा, रीतेश तोड़ी, डीजीएम राकेश दुदेजा, गुरुदेव सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हेमंत यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.