Move to Jagran APP

मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल ने दी नसीहत, कहा-खराब कंटेंट सुनाकर कला का अपमान न करें

दिल्ली के धूम एस गु्रप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। सदस्यों को पांच समयबद्धता पुरस्कार दिए गए।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 10:28 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 10:28 AM (IST)
मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल ने दी नसीहत, कहा-खराब कंटेंट सुनाकर कला का अपमान न करें
मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल ने दी नसीहत, कहा-खराब कंटेंट सुनाकर कला का अपमान न करें

अलीगढ़ (जेएनएन) ।  मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल का कहना है कि आजकल स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर हर बंदा माइक पकड़े हुए है। कुछ लोग फूहड़ कंटेंट परोस रहे हैैं, जो मेरी नजर में आंतकवाद से कम नहीं है। अच्छी कॉमेडी वही है, जिसे हम फैमिली के साथ देख सकें।  रतन नूरा के नाम से मशहूर सुनील पॉल ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि नए कलाकारों को तालियों व पैसे के लिए खराब कंटेंट सुनाकर अपनी कला का अपमान नहीं करना चाहिए। क्या अच्छा है, क्या बुरा? कई लोगों को नहीं पता। फिल्म, टीवी, स्टेज आदि पर आज कॉमेडी खूब पसंद की जा रही है। फिल्मों में तो कॉमेडी खुद हीरो हो गई है। छोटा पर्दा कॉमेडी के लिए वरदान-सा साबित हुआ है। कपिल शर्मा ऐसा शो लेकर आए, जिसमें देश के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। इसके बंद होने का दुख है।

loksabha election banner

बिग बॉस में भी होंगे पॉल

सुनील पॉल बताते हैैं कि वह फिल्म 'बिग बोसÓ में उपासना सिंह, राखी सावंत, राकेश बेदी समेत कई मंझे कलाकारों के साथ आ रहे हैैं। राजपाल यादव के साथ 'इंग्लिश की टांय-टांय फिस्सÓ व उपासना सिंह के साथ 'फैमिली 420Ó में भी नजर आएंगे। ये फिल्में हर पीढ़ी का मनोरंजन करेंगी। यूट्यूब पर 'सुनील पॉल की चौपालÓ नाम से चैनल भी लांच हो चुका है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

अलीगढ़ प्यार करने वालों की जगह

सुनील ने कहा कि अलीगढ़ प्यार करने वालों का शहर है। तालों से इसकी सुरक्षा बनी हुई है तो तालीम के लिए एएमयू जैसा संस्थान है। यहां उनके कई दोस्त रहते हैं। नुमाइश समेत कई कार्यक्रमों में प्रस्तुति दे चुके हैैं। गजक भी खूब मशहूर है।

सुनील पॉल ने कॉमेडी से दर्शकों किया लोटपोट

जीटी रोड स्थित रघुनाथ पैलेस में मंगलवार रात खूब ठहाके गूंजे। मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल ने खास अंदाज में लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। मौका था हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष महोत्सव का।  शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, उद्योगपति महेश अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. गोपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्तव, जगमोहन गुप्ता, डॉ. राजीव अग्रवाल, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, गौरव हरकुट, अजय जैन, मानवेंद्र प्रताप सिंह, नितिन माहेश्वरी, राजेद्र कोल, मानव महाजन व मनीष राय ने संयुक्त रूप से किया।

इसके बाद सुनील पॉल मंच पर आए। शुरुआत में कई राजनेताओं की मिमिक्री कर लोगों को हंसाया। सुनील को चिर परिचित रतन नूरा के अंदाज में शानदार कॉमेडी की। यह शाम लोगों की हंसते हंसते बीती। 

 

रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम

दिल्ली के धूम एस गु्रप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। सदस्यों को पांच समयबद्धता पुरस्कार दिए गए। संगठन के अध्यक्ष जयगोपाल वीआइपी ने सभी का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी एसबी सिंह, एसपी सिटी आशुतोष द्विवेदी, सीओ द्वितीय नीरज जादौन ने विचार रखे। मुख्य संयोजक विपिन मित्तल, संदीप वाष्र्णेय, पदम वाष्र्णेय, गणेश वाष्र्णेय, मनीष डबल नाइन, रंजीत शर्मा, संयोजक संजीव अग्रवाल, मनोज छोटू, अमित अग्रवाल, जोनी भइया, विजय वाष्र्णेय, नवीन अग्रवाल, सुन्दर वाष्र्णेय आदि ने पताका ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.