Move to Jagran APP

हाथरस में शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट, तीन दर्जन गांवों में अंधेरा

उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस में मौसम बिगड़ने के साथ-साथ बिजली की सप्लाई भी बेपटरी हो गई है। देहात क्षेत्र में भी 50 से अधिक गांवों में सप्लाई बाधित रहने से लोगों का हाल बुरा रहा। तीन दर्जन से अधिक गांवों में बिजली संकट बना हुआ है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Wed, 25 May 2022 02:14 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2022 03:05 PM (IST)
हाथरस में शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट, तीन दर्जन गांवों में अंधेरा
हाथरस में तीन दर्जन से अधिक गांवों में बिजली संकट बना हुआ है।

हाथरस, जागरण टीम। उत्‍तर प्रदेश के जनपद हाथरस में मौसम बिगड़ने के साथ-साथ बिजली की सप्लाई भी बेपटरी हो गई है। सोमवार देर रात एक बार फिर से मौसम खराब हुआ। तेज आंधी और बारिश से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन विद्युत व्यवस्था जवाब दे गई। हाथरस शहर के कई इलाके रातभर अंधेरे में डूबे रहे। देहात क्षेत्र में भी 50 से अधिक गांवों में सप्लाई बाधित रहने से लोगों का हाल बुरा रहा। तीन दर्जन से अधिक गांवों में बिजली संकट बना हुआ है। 

prime article banner

300 गांवों में छा गया था अंधेरा

सोमवार को सुबह तेज आंधी और बारिश हुई। इससे विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। कई जगह पेड़, विद्युत पोल और लाइन टूटने से 300 से अधिक गांवाें में अंधेरा छा गया था। दिन भर कर्मचारियों ने मेहनत कर लाइनों को ठीक किया। इसके बाद रात 11 बजे फिर से तेज आंधी आई। कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो गई। आंधी के कारण कई जगह लाइनों में फाल्ट हुए। हाथरस में वाटरवक्र्स फीडर से जुड़े मेंडू रोड के ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। इससे आदर्शनगर, कृष्णा नगर, महादेव कालोनी, रानी का नगला, पुलिस लाइंस समेत कई इलाकों में बिजली व्यवस्था बाधित रही। रात भर इन इलाकों में लाइट नहीं आई। सुबह साढ़े सात बजे सप्लाई सुचारु हो सकी।

सहपऊ में आठ घंटे बिजली रही गुल

सहपऊ : सोमवार की रात को आई आंधी एवं बरसात से सादाबाद से सहपऊ विघुत उपकेंद्र के लिए मुख्य 33 केवी लाइन पर पेड़ टूटकर गर गया। 33 केवी लाइन अचानक टूट जाने से सहपऊ आने वाली बिजली बंद हो गई। विघुत उपकेंद्र से जुड़े 50 से अधिक गाांव रातभर अंधेरे में डूबे रहे। मढ़ाभोज, मढ़ापिथु, पट्टी बहराम, परसौरा, खोंडा नगला कली, तामसी, बटपुरा, पीहूरा, थरौरा, कस्बा सहपऊ, नगला सुखराम, धाधऊ, नगला सेवा, नगला चक्की, नगला मनी, सिखरा, लोधई, कोंकना कला, खेरिया, मकनपुर, मानिकपुर, कुकरगवां, बुर्जनौजी, गढ़ी चिंता, नगला बिहारी, नगला प्रेम सिंह, सुल्तानपुर, बुढाइच, नगला मेवा, रामपुर, ढकपुरा एवं महरारा आदि गांवों में रात भर अंधेरा पसरा रहा। मंगलवार की सुबह बिजली कर्मियों ने टूटी लाइन को जोड़कर सुबह करीब नौ बजे आपूर्ति बहाल की। जेई प्रह्लाद सिंह ने बताया कि सोमवार की रात लगभग एक बजे मढाका गांव के पास एक पेड़ की मोटी डाली टूटकर सादाबाद से सहपऊ आने वाली मुख्य विद्युत लाइन पर गिर गई थी, इस लिए सप्लाई बाधित रही।

नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती

सिकंदराराऊ: नगर और देहात क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। मौसम ने स्थिति और खराब कर दी है। सोमवार को दिन और रात को आई तेज आंधी और बारिश से बिजली कई जगह फाल्ट हुए। मोहल्ला गौसगंज में सप्लाई बाधित रही। देहात क्षेत्र में भी रात में बिजली गुल रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.