UP News: मारपीट कर चालक को जूतों की माला पहनाई, वाहन का शीशा तोड़ा; वीडियो बनाकर किया Viral
अलीगढ़ के लोधा में करसुआ स्थित बाटलिंग प्लांट के सामने गाड़ी चलाने को लेकर कुछ चालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक चालक से अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। जूतों की माला पहनाई गई। रात में जूते की माला पहनाने का वीडियो भी प्रसारित हो गया। पुलिस ने चालक से संपर्क किया गया मगर देर रात तक उसने तहरीर नहीं दी।
संवाद सूत्र, लोधा। सड़क सुरक्षा कानून में सजा के प्रावधान से आक्रोशित ट्रक चालकों का विरोध थमा नहीं है। बुधवार रात को करसुआ स्थित बाटलिंग प्लांट के सामने गाड़ी चलाने को लेकर कुछ चालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक चालक से अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। जूतों की माला पहनाई गई।
इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। लेकिन, चालक बिना तहरीर दिए चला गया। इस पर पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं, गुरुवार सुबह फिर से कुछ लोगों ने प्लांट के सामने एक अन्य टैंकर का पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।
इस मामले में भी मुकदमा पंजीकृत करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, ट्रक चालक को जूतों की माला पहनाने के दो और वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जो गैर जनपद के बताए जा रहे हैं। इससे डरकर टैंकर चालकों ने हड़ताल कर दी है।
ट्रक चालकों ने विरोध कर लगाया था जाम
ट्रक चालकों ने कुछ दिन पहले विरोध करते हुए जाम लगा दिया था। पुलिस ने जैसे-तैसे इन्हें समझाकर शांत किया। पुलिस के अनुसार प्लांट में कुछ चालक बाहर के चालकों से प्रभावित होकर गाड़ी चलाने का विरोध कर रहे हैं। बुधवार रात को प्लांट के सामने खोखा पर अजीत नाम के चालक के साथ मारपीट की गई। जूते की माला पहनाई गई।
पुलिस ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मनोज नाम का चालक कैंटर लेकर अमरोहा जा रहा था। प्लांट के सामने ही उसके कैंटर का शीशा तोड़ दिया गया। आरोपितों ने धमकी दी कि हड़ताल के बावजूद कैंटर चलाया तो जान से मार देंगे। इस मामले में कैंटर मालिक रवेंद्र कुमार सोलंकी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
वहीं रात में जूते की माला पहनाने का वीडियो भी प्रसारित हो गया। पुलिस ने चालक से संपर्क किया गया, मगर देर रात तक उसने तहरीर नहीं दी। इस पर एसआइ संजय की ओर से चार पांच लोगों के विरुद्ध दूसरा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसमें मारपीट व जूतों की माला पहनाने का आरोप है। इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने दोनों मुकदमों की पुष्टि की।
वहीं गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर दो और वीडियो प्रसारित हुए, जिनमें ट्रक चालकों को जूतों की माला पहनाई जा रही है। एक में चालक से पूछा जा रहा है कि गाड़ी क्यों चला रहे हो? ये भी कहा जा रहा है कि गलत जानकारी प्रसारित की जा रही हैं कि कानून में किए गए संशोधन वापस हो गए हैं, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है। यह वीडियो लोधा क्षेत्र की है।
दूसरी वीडियो में एक चालक के हाथ में पट्टिका लगी है, जिसमें लिखा है कि मैं ड्राइवर समाज का दुश्मन हूं। इसके बाद उसे जबरन माला पहनाई गई। ये वीडियो पंजाब की बताई जा रही हैं, मगर पुष्टि नहीं है। इसके बाद से बाटलिंग प्लांट के कैंटर चालकों ने हड़ताल कर दी है। उनका कहना है कि यहां से उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। वहां से पंजाब व अन्य प्रदेशों में भेजा जाएगा। वहां जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया जा रहा है। इसलिए वे किसी भी सूरत में वहां नहीं जाएंगे।
पुलिस सतर्क, खोखा बंद कराया
करसुआ में चालक को जूतों की माला पहनाने की चर्चा व शीशा तोड़ने से चालक डरे हुए हैं। इसे लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। लोधा थाना प्रभारी विपिन कुमार ने गैस प्लांट पहुंचकर चालकों से बातचीत कीं। एहतियातन प्लांट के सामने खोखे को बंद करा दिया गया और पिकेट लगा दी, ताकि चालक यहां इकट्ठा न हों। साथ ही गश्त बढ़ा दी गई है।
कैंटर का शीशा तोड़ने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। करसुआ निवासी आरोपित अशोक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पत्थर मारा था। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। बुधवार रात हुई मारपीट में भी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। - अमृत जैन, सीओ गभाना
ये भी पढ़ें -