ये करिए उपाय, डेंगू भी मानेगा पनाह, जानें पूरा मामला Aligarh news

स्वास्थ्य विभाग की तमाम कवायदों के बावजूद डेंगू व मलेरिया का प्रकोप थम नहीं रहा। रोजाना एक दर्जन से अधिक मामले स्वास्थ्य विभाग में ही दर्ज हो रहे हैं। 30 से अधिक टीमें मलेरिया कर्मियों के साथ गांव-गांव मरीजों का उपचार व लार्वा रोधी कार्रवाई कर रही हैं।