Move to Jagran APP

International Old Age Day : खुद को असहाय व अकेला न समझें बुजुर्ग, सरकार उनके साथ : ठा. रवेंद्र पाल सिंह

International Old Age Day अंतरराष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अलीगढ़ के छर्रा कस्‍बा स्‍थित असर्फी ग्रामोद्योग संस्‍थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अलीगढ़ की समाजसेवी संस्था हैंड फार हेल्प के अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा वृद्धजनों को दवा आदि का वितरण किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 01 Oct 2022 09:33 PM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 09:41 PM (IST)
International Old Age Day : खुद को असहाय व अकेला न समझें बुजुर्ग, सरकार उनके साथ : ठा. रवेंद्र पाल सिंह
आवासीय वृद्धाश्रम पर शनिवार को international elderly day कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। International Old Age Day : कस्बा छर्रा के नगला बादशाह रोड स्थित असर्फी ग्रामोद्योग संस्थान पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय वृद्धाश्रम पर शनिवार को international elderly day कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत Chhara MLA Ravinder Pal Singh एवं District Social Welfare Officer ने निवासरत सभी वृद्धजनों का फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद व संचालन Durga Vahini की जिलाध्यक्ष रेनू अग्रवाल व हर्षित प्रधान ने किया। इस दौरान अलीगढ़ की समाजसेवी संस्था hand for help के अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा वृद्धजनों को दवा आदि का वितरण किया गया।

loksabha election banner

108 वृद्धजनों को वस्‍त्र वितरित किए गए

कस्बा स्थित जनपद के आवासीय वृद्धाश्रम पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी एवं छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया। निवासरत करीब 108 वृद्धजनों को वस्त्र आदि वितरण किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मात्रशक्ति व पितातुल्य वरिष्ठजन हमारे घर की नींव होते हैं। सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्यवान को ही मिलता है। इसके लिए समाज में आज की युवा पीढी को जागरुक होने की आवश्यकता है। बच्चों में यह संस्कार देना अति आवश्यक है कि माता-पिता की सेवा से ही चार धाम की यात्रा का पुण्यलाभ घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकता है।

शासन व प्रशासन करेगा सहयोग

वहीं आश्रम में रहकर बुजुर्ग खुद को असहाय व अकेला महसूस न करें। सकारात्मक सोच के साथ यह समझें कि घर पर कुछ गिनती के लोग ही उनकी सेवा करते हैं। यहां पर शासन व प्रशासन के सहयोग से संस्था के समस्त कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं। हैंड फार हैल्प के डा. एसके गौड ने नेत्रदान व देहदान के बारे में बताते हुए कहा कि इससे हम अपने मरने के बाद भी जरूरतमंद लोगों के जीवन में रोशनी लाने का काम कर सकते हैं।

परिवार को संगठित रखने में बुजुर्गों की अहम भूमिका

समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी ने कहा कि परिवार को संगठित रखने में बुजुर्गो की अहम भूमिका रहती है। बुजुर्गो की सेवा व देखभाल करना प्रत्येक संतान की जिम्मेदारी व पूर्ण दायित्व होता है। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों से कहा कि शासन व प्रशासन हमेशा आपके साथ खड़ा है। उन्‍हें किसी भी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी।

ये लोग रहे उपस्‍थित

कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव असर्फी लाल व वार्डन गिरजेश कुमारी यादव ने सभी अतिथिगणों का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हरिश चंद्र गुप्ता, विजय सिंह लोधी, लालू महाजन, डा. एसपी सिंह, अजय सिंह, डा. डीके वर्मा, डा. एसके गौड, हिरदेश छावडा, दीपक खन्ना, दीपेश पांडे, उदयवीर सिंह, शिवकुमार शर्मा, सुनील चौधरी, जाकिर हुसैन, जितेंद्र कुमार, शशि, संजीव लोधी, संजय कुमार, महीपाल सिंह, लक्ष्मी माहौर, अनिकेत गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.