Move to Jagran APP

डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ में, भाजपा चुनाव संचालन समिति को देंगे टिप्‍स

BJP Election Steering Committee उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को भाजपा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़ हाथरस कासगंज और एटा के विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव संचालन समिति के सदस्य शामिल होंगे।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 26 Nov 2021 06:05 AM (IST)Updated: Fri, 26 Nov 2021 06:28 AM (IST)
डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ में, भाजपा चुनाव संचालन समिति को देंगे टिप्‍स
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को भाजपा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को भाजपा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा के विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव संचालन समिति के सदस्य शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। चुनाव संचालन समिति को चुनावी टिप्स भी देंगे। इससे पहले उप मुख्यमंत्री कुल 269 करोड़ की योजना का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

loksabha election banner

यह है शिडयूल

उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से सड़क मार्ग से पूर्वाह्न 11 बजे क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पर कुल 269 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। इसमें सड़क निर्माण, दो पुल, पुलिया, चौड़ीकरण, मरम्मतीकरण आदि कार्य होंगे। इसके बाद दोपहर 12.20 बजे आगरा रोड स्थित ग्रीन व्यू रिसोर्ट में चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे। इसमें जिला के पांच-पांच और विधानसभा क्षेत्र की समिति के 17 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी भी रहेंगे। इसके बाद प्रदेश सह प्रभारी संजीव चौरसिया शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। महानगर अध्यक्ष डा. विवेक सारस्वत ने बताया कि शुक्रवार को महानगर के कार्यकर्ता अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित रेडिएंट स्टार स्कूल पर उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। वहां से काफिले के साथ क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। अधिकारी रहेंगे मुस्तैद डिप्टी सीएम के कार्यक्रम के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगा दी है। एसीएम प्रथम संजय मिश्रा बार्डर से डिप्टी सीएम को रिसीव करेंगे। एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार सोनी सर्किट हाउस पर तैनात रहेंगे। एसडीएम कोल संजीव ओझा ग्रीन व्यू रिसोर्ट में मौजूद रहेंगे। तहसीलदार कोल डा. गजेंद्र पाल सिंह सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं देखेंगे। सीएमओ एक एंबुलेंस व वीआईपी फ्लीट के साथ कार्यक्रम स्थल पर डाक्टरों के साथ रहेंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा दोनाें कार्यक्रम स्थलों पर एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराएंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण

अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा डिप्टी सीएम को परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी संजीव पुष्कर सर्किट हाउस के सभी कक्ष व्यवस्थित कराएंगे। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त सफाई एवं फागिंग की जिम्मेदारी देखेंगे। अधीक्षण अभियंता विद्युत एके कपिल विद्युत उपकरणों की जांच कराएंगे। रोडवेज विभाग छह एंबेसडर व टैक्सी कार पुलिस लाइन में उपलब्ध कराएंगे।इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यासपीडब्लूडी -लोकार्पण-37 काम, 2707.43 लाख, शिलान्यास-27 काम, 1532.15 लाख-निर्माण खंड 1-लोकार्पण-47 काम, 6692.46 लाख, शिलान्यास-32 काम, 1202.74 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.