Move to Jagran APP

अंबियापुर रेल हादसे से दिल्‍ली- हावड़ा ट्रैक बाधित, रूट बदले, मुरादाबाद से गुजरीं ट्रेन,अलीगढ़ में यात्री परेशान

घटना से खाली पांच वैगन किनारे तालाब के पास गिर गए हैं। दिल्ली हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से बाधित गया है। अहम बात यह है कि इस हादसे से अलीगढ़ में यात्री परेेशाान हैं। यात्रियों को स्‍टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 08:58 AM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 08:58 AM (IST)
अंबियापुर रेल हादसे से दिल्‍ली- हावड़ा ट्रैक बाधित, रूट बदले, मुरादाबाद से गुजरीं ट्रेन,अलीगढ़ में यात्री परेशान
दिल्ली हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से हुआ बाधित।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। उत्‍तर मध्‍य रेलवे के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास कानपुर की ओर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार को सुबह पटरी से उतर उतर गई। इससे करीब 100 मीटर तक पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में खाली पांच वैगन किनारे तालाब के पास गिर गए हैं। दिल्ली हावड़ा व डीएफसी ट्रैक पूरी तरह से बाधित  गया है। अहम बात यह है कि इस हादसे से अलीगढ़ में यात्री परेेशाान हैं। यात्रियों को स्‍टेशन पर इंतजार करना पड़ रहा है।

loksabha election banner

मार्ग परिवर्तन

1- गाड़ी सं -04411 भागलपुर – आनंदविहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।

2- गाड़ी सं -02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।

3- गाड़ी सं -02313 सियालदा- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

4- गाड़ी सं -02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी।

5- गाड़ी सं -02301 हावड़ा– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

6- गाड़ी सं -02423 डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

7- गाड़ी सं -02453 रांची – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

8- गाड़ी सं -02315 कोलकता – उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी।

9- गाड़ी सं -02583 हटिया – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी।

10- गाड़ी सं -02823 भुबनेश्वर– नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

11- गाड़ी सं -02942 आसनसोल – भावनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर प्रयागराज छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी।

12- गाड़ी सं -02287 सियालदह – बीकानेर अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी।

13- गाड़ी सं -02815 पुरी – आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-लखनऊ –मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।

14- गाड़ी सं -05483 अलीपुर द्वार – दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद – दिल्ली के रास्ते चलेगी।

15- गाड़ी सं -02311 हावड़ा – कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ –मुरादाबाद- दिल्ली के रास्ते चलेगी।

16- गाड़ी सं -04218 चंडी गढ़ – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

17- गाड़ी सं -05956 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।

18- गाड़ी सं -04038 दिल्ली – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी –प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी।

19- गाड़ी सं -02452 नई दिल्ली – कानपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

20- गाड़ी सं -03484 दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

21- गाड़ी सं -02876 आनंद विहार –पुरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी।

निरस्तीकरण

1- 15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी सं -2180/2179 आगरा – लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.