Move to Jagran APP

दैनिक जागरण का कवि सम्मेलन : अलीगढ़ में आज होगी हास्य बौछार और हरिओम पंवार की ओज हुंकार Aligarh News

दैनिक जागरण एवं कोनार्क पाइप एंड फिटिंग्स प्रस्तुति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मंच पर विराजमान होंगे नौ धुरंधर कवि-शायर जिन्होंने हिंदी काव्य एवं साहित्य की पताका देश ही नही

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 03:57 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 03:57 PM (IST)
दैनिक जागरण का कवि सम्मेलन : अलीगढ़ में आज होगी हास्य बौछार और हरिओम पंवार की ओज हुंकार Aligarh News
दैनिक जागरण का कवि सम्मेलन : अलीगढ़ में आज होगी हास्य बौछार और हरिओम पंवार की ओज हुंकार Aligarh News

अलीगढ़ (जेएनएन)। जिस घड़ी का शहरवासियों व काव्य प्रेमियों को इंतजार था, वह आ ही गई। आज रात कृष्णांजलि नाट्यशाला में काव्य की अलग-अलग रसधार बहेगी। हास्य की बौछार, गीत फुहार और ओज हुंकार से पंडाल गूंज उठेगा। 'दैनिक जागरण' एवं 'कोनार्क पाइप एंड फिटिंग्स' प्रस्तुति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मंच पर विराजमान होंगे नौ धुरंधर कवि-शायर, जिन्होंने हिंदी काव्य एवं साहित्य की पताका देश ही नहीं,  विदेशों तक फहराई है। काव्य की इस त्रिवेणी में गोते लगाने के लिए हजारों श्रोता-दर्शक उमड़ेंगे, तो आप कहां अछूते रहेंगे? आएंगे न...

loksabha election banner

हरिओम पंवार की कविताएं भरेंगी जजबा

देशभक्ति व राष्ट्रवाद। यदि इन्हें शब्दों में बयां किए सकता है तो यह काम वीर रस के प्रख्यात कवि हरिओम पंवार बखूबी कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वाभिमान के कवि हरिओम पंवार कश्मीर नीति व पाकिस्तान की गीदड़ भभकियां का माकूल जवाब न देने पर हमेशा सरकारों को लताडऩे का काम किया है। ऐसे कवि आज आपके बीच होंगे।

ताहिर की गजलों से बहेगी मुहब्बत की बयार

ताहिर फराज! उर्दू मुशायरों का एक बेहद ही जाना-माना नाम। ताहिर फराज की हर नज्म सीधे दिल पर असर छोड़ती है। वे भी कृष्णांजलि में अपने कलाम पेश करेंगे। शेर-ओ-शायरी में मुहब्बत का रंग भरने के लिए दिल्ली की मशहूर शायरा मुमताज नसीम भी आ रही हैं। भारत-पाक रिश्तों पर भी उनकी शायरी को खूब सराहना मिलती रही है। ताहिर व मुमताज के साथ शायर सूरज राय सूरज का अदंाज भी देखना लायक होगा। सूरज की गजलों के एक-एक लफ्ज बेहद असर रखते हैं। पवन आगरी, तेज नारायण शर्मा व अशोक सुंदरानी जब माइक पर होंगे तो हर मिनट ठहाके की गारंटी होगी। सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम व माधुर्य की कवयित्री डॉ. अंजना सिंह सेंगर की कविताएं भी आपको जरूर पसंद आएंगी। कवयित्री ममता वाष्र्णेय भी मोहब्बत के तराने गुनगुनाने के लिए आ रही हैं।

फ्री होगा प्रवेश

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अपने चहेते कवियो-शायरों को सुनने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं। निमंत्रण (प्रवेश) कार्ड लेने के लिए होड़ मची हुई है। ऐसे में इस बार प्रवेश पास के बिना भी कवियों को सुन पाएंगे। इसलिए समय पर पहुंचकर निर्धारित स्थान ग्र्रहण कर लें।

ये हैं कार्यक्रम सहयोगी

दैनिक जागरण एवं कोनार्क पीवीसी पाइप एंड फिटिंग्स की प्रस्तुति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में 112 साल की बुढिय़ा की घुïट्टी, शेखर (द रियल एस्टेट), बाल जीवन क्लेनिका, हेरिटेज इंटर नेशनल स्कूल, किसान एग्र्रो पीवीसी पाइप, आरएस होंडा, पारस ज्योति, अंकुर पब्लिक स्कूल, चिनार प्रेशर कुकर, कोको स्प्लैस वाटर पार्क, उप्पल पैकेजिंग, होटल मैलरोज इन, रसिक टॉवर, ला-विस्टा हाइट्स, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल सहयोगी हैं। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का विशेष सहयोग है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.