Move to Jagran APP

Dainik Jagran career path : प्रतियोगी युग में आत्मविश्वास से बढ़ेंगे युवाओं के कदम Aligarh News

प्रतियोगी युग में सफलता पाने को आत्मविश्वास की बहुत जरूरत होती है। साथ ही परीक्षाओं में सफलता के लिए एकाग्रता व फोकस की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 11:26 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 02:07 PM (IST)
Dainik Jagran career path : प्रतियोगी युग में आत्मविश्वास से बढ़ेंगे युवाओं के कदम Aligarh News
Dainik Jagran career path : प्रतियोगी युग में आत्मविश्वास से बढ़ेंगे युवाओं के कदम Aligarh News

अलीगढ़ [जेएनएन]: प्रतियोगी युग में सफलता पाने को आत्मविश्वास की बहुत जरूरत होती है। साथ ही परीक्षाओं में सफलता के लिए एकाग्रता व फोकस की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। शिक्षा हो या कॅरियर सफलता पाने के ऐसे ही तमाम टिप्स गुरुवार को 11वीं व 12वीं के हजारों छात्र-छात्राओं को मिले। किशनपुर तिराहा स्थित सौभाग्य मंडप में एसआरएम व दैनिक जागरण की ओर से कराए गए कॅरियर पाथ वे सेमिनार के दूसरे दिन विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसिलिंग की गई। मुख्य अतिथि डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा व दैनिक जागरण के यूनिट हेड नीतेश झा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यूनिट हेड ने डीआइओएस को गमला व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

loksabha election banner

सटीक जवाब दिलाएंगे अच्छे नंबर

मुख्य अतिथि डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि, परीक्षा में कॉपी भरने की टेंशन न पालें। भले ही कम लिखें, मगर जवाब सटीक और तथ्यपरक हो तो परीक्षक पूरे नंबर देते हैं। बगल वाले परीक्षार्थी की ओर मत देखें कि वो कितनी कॉपी या पेज भर रहा है। परीक्षा से एक दिन पहले पूरी तरह रिलेक्स हों आराम करें। प्रश्न को समझने में दिमाग लगाएं। एक बार प्रश्न समझ लेंगे तो जवाब अपने आप लिखना शुरू हो जाएगा। टॉपर बनने का दबाव बिल्कुल भी न होने दें। जो रोज पढ़ते हैं उसी में से प्रश्नपत्र में आता है कुछ अलग नहीं होता है।

समय से पहले आए विद्यार्थी

दूसरी शिफ्ट में आने वाले महेशचंद्र डिमांड इंटर कॉलेज के छात्र तय समय से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सेमिनार को लेकर उनका उत्साह चरम पर था। प्रधानाचार्य चंचल शर्मा के साथ पहले आ गए विद्यार्थियों ने पार्क में बैठकर पहले सेशन की बातें भी ध्यान से सुनीं।

मेमोरी बढ़ाने के दिए टिप्स

लखनऊ से आए मॉडरेटर तुषार चेतवानी ने विद्यार्थियों को मेमोरी बढ़ाने, कंसन्ट्रेट करने व फोकस करने जैसे महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। बताया कि, आत्मविश्वास तभी आता है जब आपको जानकारी होती है। उन्होंने सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक रूप में करने की सलाह भी विद्यार्थियों को दी।

एसआरएम की बताई खूबियां

एसआरएम गाजियाबाद कैंपस की एसोसिएट प्रो. डॉ. नमिता गुप्ता ने संस्थान की सुविधाओं व उसमें प्रवेश की औपचारिकताओं के बारे में बताया। एसआरएम सोनीपत कैंपस से आए तेजवीर सिंह ने विभिन्न कोर्स के बारे में भी जानकारी दी।

रोबोटिक्स कोर्स हैं क्या?

विजडम पब्लिक स्कूल की छात्रा शगुन तोमर के सवाल के जवाब में बताया कि इसकी दो ब्रांच हैं। पहली रोबोटिक एंड ऑटोसेशन व दूसरी बीटेक की मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच भी है। बड़ी लेबरोटरी भी है। इसी स्कूल के माधव सोलंकी का कहना है कि इसकी सेपरेट ब्रांच है। इसको करके स्पेस साइंस के क्षेत्र में कॅरियर बनाने की राह खुलती है। इसे एरानॉटिकल इंजीनियङ्क्षरग एंड साइंस भी कहते हैं।

लकी  ड्रॉ विजेता

विजडम पब्लिक स्कूल से विवेक कुमार, नूपुर राजपूत, जीजीआइसी से शिवानी, मुस्कान राना व महेश्वर इंटर कॉलेज से अमन ने लकी ड्रॉ में इनाम जीता।

शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान

दोनों सेशन में विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों को सेमिनार में लेकर आए शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। शॉल व स्मृति चिह्न भेंटकर उनको सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.