Move to Jagran APP

Live Aligarh Coronavirus News: सामुदायिक फैलाव का खतरा, चार स्थान हॉट स्पॉट घोषित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सामुदायिक फैलाव के खतरे को देखते हुए शहर के चार स्थानों को हॉट स्पॉट कर दिया गया है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 01:23 PM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 06:50 PM (IST)
Live Aligarh Coronavirus News: सामुदायिक फैलाव का खतरा, चार स्थान हॉट स्पॉट घोषित
Live Aligarh Coronavirus News: सामुदायिक फैलाव का खतरा, चार स्थान हॉट स्पॉट घोषित

अलीगढ़ [जेएनएन]: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। सामुदायिक फैलाव के खतरे को देखते हुए शहर के चार स्थानों को हॉट स्पॉट कर दिया गया है। गोविंदनगर, शाहजमाल, उस्मान पाड़ा व अलहदादपुर नींवरी को पूरी तरह से सील कर दिया है। अब प्रशासन ने यहां गहनता से अभियान चलाएगा। संक्रमित व्यक्ति के 100 मीटर दायरे में आने वाले 40 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का काम लगातार चलता रहेगा।

loksabha election banner

वकार हार्ट सेंटर व केयर वेल डायग्नोस्टिक सेंटर

बुधवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजो ंके संपर्क में आने वाले 24 व्यक्तियों व कोटेदार के यहां राशन लेने वाले 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसके साथ ही उस्मान पाड़ा के मृतक मरीज के संपर्क में आए उसे साल के बेटे का भी सैंपल भर लिया गया। इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि मित्तल डाइग्नोस्टि सेंटर के मालिक व उनके स्टाफ की रैपिड टेस्टिंग नेगेटिव आई है। इन सभी को होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। इसके साथ ही वकार हार्ट सेंटर व केयर वेल डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी मृतक के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। उस्माना पाड़ा के परिवार के 16 व नींवरी के परिवार वाले आठ लोग छेरत में क्वारंटाइन कराए गए हैं।

18 होटल का किया अधिग्रहण

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने शहर के 18 होटलों के अधिग्रहण का आदेश जारी कर दिया है। क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को इसकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। कोरेाना मरीजों को देखने के लिए लगाए गए चिकित्सक व स्टॉफ को इनमें रखा जाएगा। अगर किसी डॉक्टर के पास कोरोना पॉजीटिव मरीज आता है तो वह लगातार सात दिन तक देखभाल करेगा। इसके बाद 14 दिन के क्वारंटाइन में होटल में आएगा।

कंट्रोल रूम पर दें सूचना

डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच विभागीय काम भी चलते रहें। जिले में पुष्टाहार वितरण के फोटो कंट्रोल रूम पर डाले जाएं। इसके साथ ही मनरेगा व सड़क निर्माण के फोटो भी यहां भेजे जाएं। साफ-सफाई व छिड़काव के फोटो भी चलाए जाएं। इसके साथ ही कम्यूनिटी किचन सेंटर व शेल्टर होम में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। श्रमिकों के खातों में शतप्रतिशत धनराशि पहुंचाने के निर्देश दिए।

ऐसे चुना जाता है हॉट स्पॉट

ऐसा एरिया जहां पहले पांच से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हों और आगे संंक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा हो, वो हॉटस्पॉट कहा जाता है। ये किसी भी साइज का इलाका हो सकता है। कुछ घरों से लेकर मोहल्ला, कॉलोनी या फिर पूरे सेक्टर तक। यह भी देखना होता है कि वहां लॉकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं।

हॉट स्पॉट में क्या होता है क्या नहीं

- हॉटस्पॉट में 100 प्रतिशत लॉकडाउन का पालन होगा। कोई भी दुकान नहीं खुलेगी।

- इलाके के एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट्स पर बैरिकेडिंग होगी।

- लोगों को एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में भी जाने की इजाजत नहीं होगी।

- हॉटस्पॉट के लिए जारी विशेष पास धारकों को ही इन इलाकों में आने-जाने की इजाजत होगी।

- सप्लाई की व्यवस्था सिर्फ होम डिलिवरी के जरिए होगी।

- फल, सब्जी, दवा, राशन इत्यादि होम डिलिवरी के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगा।

- घर-घर जाकर जांच की जाएगी कि किसी में संक्रमण के लक्षण तो नहीं हैं या व्यक्ति पॉजिटिव मरीज के संपर्क में तो नहीं आया।

नहीं निकल सका यात्रा विवरण

 दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की प्रशासन अब तक पूरा यात्रा विवरण नहीं सका है। ऐसे में अब तक संक्रमण का कारण भी सामने नहीं आ सका है। हालांकि पूछताछ में गोविंद नगर की फैज मस्जिद व दिल्ली से कुछ तार जुड़े रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.