Move to Jagran APP

अलीगढ़ में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, तेजी से बढ़ रही ठीक होने वाले राेगियों की संख्‍या

अलीगढ़ में अब कोरोना की रफ्तार कुंद हो गयी है। सक्रिय रोगियों की संख्‍या इस समय 1036 रह गयी है। एक दिन में 116 नए कोरोना के संक्रमित मिले जबकि 237 राेगी ठीक होकर अपने घर गए। विशेषज्ञों का कहना है कि शारीरिक दूरी का पालन व मास्‍क जरूर लगाएं।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 06:15 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 06:34 AM (IST)
अलीगढ़ में कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, तेजी से बढ़ रही ठीक होने वाले राेगियों की संख्‍या
कोरोना संक्रमण के बीच स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के बीच स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जनपद में 116 नए कोरोना संक्रमित रोगी मिले, वहीं 237 रोगियों को ठीक होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब सक्रिय रोगियों की संख्या 1036 रह गई है। पहली लहर से अब तक 24 हजार 769 रोगी संक्रमित हो चुके हैं।

loksabha election banner

यहां मिले संक्रमित रोगी

सोमवार को धनीपुर ब्लाक में रायल होम्स, ताला नगरी, क्वार्सी, रामबाग कालोनी, सागवान सिटी, हरदुआगंज, ग्वालरा समेत 15, अकराबाद ब्लाक में कोड़ियागंज, अकराबाद, लधऊआ, धुबिया समेत 11, इगलास के पुराना अरनिया, मौजिजपुर गौंडा, हस्तपुर, नगला बधइया, कलंजरी आदि, चंडौस में रामपुर, हसनपुर, लाखा बाजार, चीती, पिसावा आदि, खैर में छह संक्रमित रोगी निकले। शहरी क्षेत्र में नवाब की सराय, शाहजमाल, सिविल लाइन, शिवधाम, गिरधरपुर, विक्रम कालोनी, दुर्गाबाड़ी, तिकारी बरला, रामबाग कालोनी, पला साहिबाबाद आदि में नए रोगी पाए गए हैं।

जिले में सक्रिय कंटेनमेंट जोन

रविवार को इसमें कुछ कमी हुई। अब 974 सक्रिय कंटेनमेन जोन रह गए हैं। यह संख्या सोमवार को 143 कंटेनमेंट जोन समाप्त होने के बाद हुई। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी समितियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 164 घरों का भ्रमण किया। 198 मेडिकल किट बांटी गईं।

ऐसे करें कोरोना से बचाव

  • - चेहरे पर मास्क, रूमाल, स्कार्फ आदि जरूर बांधें।
  • - संभव हो तो बाहर भी हाथों को सैनिटाइज करते रहें।
  • - लोगों से कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखें।
  • - बाहर से घर लौटें तो कोहनी से ही दरवाजा खोलने का प्रयास करें।
  • - बाहर से लौटकर सबसे पहले साबुन से हाथ धोएं।
  • - भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
  • - एटीएम या बायोमेट्रिक का प्रयोग करने के बाद हाथ सैनिटाइज करें

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.