Move to Jagran APP

कमिश्नर अजयदीप सिंह बोले, मानव के लिए सुरक्षा कवच है ओजोन परत, पौधारोपण करना जरूरी

मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने कहा कि ओजोन की परत मानव जाति के लिए सुरक्षा कवच है। इसका संरक्षण होना बेहद जरूरी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 11:00 AM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 11:00 AM (IST)
कमिश्नर अजयदीप सिंह बोले, मानव के लिए सुरक्षा कवच है ओजोन परत, पौधारोपण करना जरूरी
कमिश्नर अजयदीप सिंह बोले, मानव के लिए सुरक्षा कवच है ओजोन परत, पौधारोपण करना जरूरी

अलीगढ़ (जेएनएन)। मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने कहा कि ओजोन की परत मानव जाति के लिए सुरक्षा कवच है। इसके लिए हमें प्राकृतिक संरक्षण करना होगा। हरियाली के लिए पौधे रोपें। जल दोहन रोकने को आगे आएं। वे रविवार को ओजोन सिटी स्थित ओजोन क्लब सभागार में विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस पर यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया।

prime article banner

एडीएम सिटी श्याम बहादुर सिंह ने कहाकि हमारी संस्कृति और दर्शन में पर्यावरण संरक्षण का जिक्र होता है। यह हमारे जीवन से जुड़ा अहम हिस्सा है। एएमयू के प्रो. नदीम खालिद ने कहाकि जलवायु परिवर्तन ओजोन परत से संबंधित मसला है और विकसित देश इस पर राजनीति कर रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट नलिन कांत सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण पर जोर दिया।

पर्यावरण संरक्षण को जागरूकता जरूरी

विजडम पब्लिक स्कूल के संस्थापक चेयरमैन पीके गुप्त एवं यूपीएसआइडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक टीके राय ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता व संवदेनशीलता पर जोर दिया। क्षेत्रीय अधिकारी रामगोपाल ने मंडलायुक्त को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया। संचालन रोहताश कुमार विक्की ने किया। इस मौके पर सुनहरी लाल गौतम, मेघराज सिंह, यूसी चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, अमित कौशिक, साकिब, शाहिद अली खान, लोकेश आदि मौजूद थे।

गीत संगीत का चला दौर

नीलम अवस्थी ने आओ पेड़ लगाएं कविता से अपनी बात रखी। गीतकार अवनीश राही ने इंसान का मतलब समझ रहा हूं गीत सुनाया। अनीता जौहरी व सुरभि ने ईश वंदना पेश की।

ओजोन परत क्षरण पर की परिचर्चा

इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आइआइएमटी) में रविवार को ओजोन परत क्षरण विषय पर चर्चा की। प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत, बीटीसी प्राचार्य डॉ. अजीता सिंह ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। ओजोन परत क्षरण के कारण, ज्यादा पौधे लगाने व एसी के कम उपयोग आदि पर चर्चा की गई। चार्ट मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता भी हुई निर्णायक डॉ. एसएफ उस्मानी ने बताया कि चार्ट मेकिंग में बीएड से प्रेरणा भारद्वाज प्रथम, डिंपल सिंह द्वितीय, भूमि तृतीय रहीं। बीटीसी से सरिता प्रथम, आभा द्वितीय, ललित तृतीय रहे। एमएड से विनोद कुमार अव्वल रहे। भाषण प्रतियोगिता में बीएड से श्वेता प्रथम, राज कुमार द्वितीय, सुमना तृतीय रहीं। बीटीसी से सपना प्रथम, विशाल द्वितीय, गुलशन तृतीय रहे। सौरभ शर्मा ने संचालन किया। इस दौरान डॉ. सुनील चौहान, डॉ. सुमनलता गौतम, डॉ. गीता शर्मा, मधु चाहर, डॉ. अनुपम राघव, डॉ. एसके गुप्ता, चमन शर्मा, आकांक्षा, सर्वेश देवी आदि मौजूद रहे।

कैडेट्स ने ली प्रकृति संरक्षण की शपथ

एसएमबी इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। एनसीसी ऑफिसर भूपेंद्र जैन ने संचालन किया। उनके निर्देशन में कैडेट्स ने कॉलेज के पास पार्क में सफाई की। इस दौरान सूबेदार देवी सिंह, पवन कुमार, कार्तिकेय सिंह, कैडेट शिव, तुषार, रजनेश, सचिन, सौरभ आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.