हाथरस, जागरण संवाददाता। युवक, महिला मंगल दलों के लिये प्रोत्साहन स्वरूप उपलब्ध करायी गयी खेल सामग्री मुख्यमंत्री के द्वारा वितरण का कार्यक्रम शनिवार की प्रातः 10 बजे कालीदास मार्ग, लखनऊ पर आनलाइन माध्यम से किया गया।
ये लोग रहे उपस्थित
उक्त कार्यक्रम में जनपद-हाथरस के एनआईसी के वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम में अवधेश सिंह यादव, जिला विकास अधिकारी हाथरस द्वारा जनपद हाथरस के विकास खण्ड-मुरसान की ग्राम पंचायत मथु बिचपुरी के युवक मंगल दल के अध्यक्ष अनिल, विकास खण्ड-हाथरस की ग्राम पंचायत नगला इमालिया के युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रवीन जादौन, विकास खण्ड-मुरसान की ग्राम पंचायत गुमानपुर के युवक मंगल दल अध्यक्ष ब्रजमोहन, विकास खण्ड-सासनी की ग्राम पंचायत नगला सिंह के युवक मंगल दल अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, विकास खण्ड-सादाबाद की ग्राम पंचायत मडनई के युवक मंगल दल अध्यक्ष रंजीत चौधरी, विकास खण्ड-सहपऊ की ग्राम पंचायत बढाहार की महिला मंगल दल अध्यक्षा कु यशवती, विकास खण्ड-मुरसान की ग्राम पंचायत जैतपुर की महिला मंगल दल अध्यक्षा अंशु, विकास खण्ड-मुरसान की ग्राम पंचायत-ताजपुर की महिला मंगल दल अध्यक्षा कु उमा, विकास खण्ड-हाथरस की ग्राम पंचायत-नगला इमलिया की महिला मंगल दल अध्यक्षा कु अमृता जादौन, विकास खण्ड- मुरसान की ग्राम पंचायत कपूरा के महिला मंगल दल की अध्यक्षा करिष्मा षर्मा को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जयपाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी हाथरस एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सिकन्द्राराऊ सासनी एवं हाथरस उपस्थित रहें।
a