Move to Jagran APP

Lockdown 4: लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध करने पर कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी व जेल भेजे जाने के खिलाफ मेडिकल रोड पर धरना देने पर महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 02:57 PM (IST)Updated: Fri, 29 May 2020 08:20 AM (IST)
Lockdown 4: लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध करने पर कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा
Lockdown 4: लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध करने पर कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा

अलीगढ़ [जेएनएन]: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी व जेल भेजे जाने के खिलाफ मेडिकल रोड पर धरना देने पर महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो गया। धरने के दौरान शारीरिक दूरी का उल्लंघन किया गया था। पुलिस धरने में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है।

prime article banner

पुण्यतिथि के बाद दिया धरना

बुधवार दोपहर महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व 25-30 कांग्रेसी मेडिकल रोड पर गुलजार रेजीडेंसी स्थित कैंप कार्यालय में इक_ा हुए। पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई। फिर रेजीडेंसी के गेट पर ही धरना-शुरू कर दिया। परवेज अहमद ने कहा कि लॉकडाउन में लाखों प्रवासी मजदूर, किसान व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर-मछुआरे दुख में हैं। सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए कांग्रेस को 1000 बसें चलाने की मंजूरी नहीं दी। इसका विरोध करने पर प्रदेशाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सभी मुकदमे वापस करने की मांग

पार्टी के अन्य राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला व शहर स्तरीय नेताओं पर भी मुकदमे दर्ज कराए। सभी मुकदमों को खारिज किया जाए। इस मौके पर पुत्तन खां, मोहम्मद सुहेब, अरङ्क्षवद कश्यप, कुवंर रियाज, मुनीष अहमद, मोहम्मद रेहान,  एमएल पापा, राकेश जैन, इमरान जैदी, ताज मोहम्मद, जिया गुड्डू, सलीम ठेकेदार, चांद खान, मोहम्मद सिराज, अदनान अख्तर, राजा बाबू, रवि जादौन, खालिद बलियावी, शारिक अल्वी, रिजवान मौजूद रहे। जनता के लिए लड़ते हुए मुकदमा भी दर्ज हो जाए तो डरने वाले नहीं हैैं। शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया था। पुलिस को शराब के ठेकों पर जुटने वाली भीड़ दिखाई नहीं दे रही। सरकार विपक्षी नेताओं के दमन पर उतारू है, मगर इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है।

लॉकडाउन का किया उल्लंघन

सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया का कहना है कि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने मेडिकल रोड पर धरना दिया। इसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुकदमा वापसी की मांग

पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, विवेक बंसल व पंकज मलिक के विरुद्ध लगाए गए मुकदमों की वापसी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में धरना दिया। शारीरिक दूरी का पालन किया गया। बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में देश की और प्रदेश की सरकारें लोकतंत्र की धच्जियां उड़ा रही हैं। राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध मनमानी कार्रवाई कर रही है। एसीएम द्वितीय रंजीत ङ्क्षसह को ऑनलाइन ज्ञापन भेजा गया। धरने में शालिनी चौहान, साबिया हसन, विजय लक्ष्मी ङ्क्षसह, विनय गुप्ता, अनिल ङ्क्षसह चौहान, सोमवीर ङ्क्षसह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK