खुले में घूम रहे गोवंशीय पशु, सीडीओ का ग्राम पंचायतों काेे अहम फरमान, जाने विस्‍तार से

चुनाव के दौरान लगातार विपक्ष सरकार पर मवेशियों के खुले में घूमने का आरोप लगाते हुए भाजपा की घेराबंदी कर रहा है। ऐसे में अचानक सक्रिय हुए सरकारी सिस्टम ने अधीनस्थों को चेताते हुए हर ग्राम पंचायत में गोवंश आश्रय के लिए वार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।