Move to Jagran APP

Amrit Festival of Independence : तिरंगा यात्रा में बोले ब्‍लाक प्रमुख - राष्‍ट्र सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित

Amrit Festival of Independence आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। अलीगढ़ के अकराबाद में होमगार्ड बल की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके अलावा कस्‍बा के राष्‍ट्रीय इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने भी तिरंगा रैली निकाली।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 11 Aug 2022 04:05 PM (IST)Updated: Thu, 11 Aug 2022 04:32 PM (IST)
Amrit Festival of Independence : तिरंगा यात्रा में बोले ब्‍लाक प्रमुख - राष्‍ट्र सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होमगार्ड बल की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। सौजन्‍य : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  Amrit Festival of Independence : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को home guard force in akrabad की ओर से giant tricolor tour निकाली गई।

loksabha election banner

किसी जाति का नहीं देश का तिरंगा है: मुख्य कार्यक्रम ब्लाक कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ठा. राहुल सिंह ने कहा राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सुरक्षित है। तिरंगा झंडा किसी जाति वर्ग का नही यह भारत का झंडा है। इसके नीचे हम सभी सुरक्षित है अतः इस दौरान सभी को घर घर तिरंगा झंडा फहराना चाहिए। बीडीओ सुखपालसिंह, ठा. धर्मवीरसिंह एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य भूपेश बघेल, कपिलदेव मलिक भाजपा मंडल अध्यक्ष ठा. संजीवसिंह, एस के राना ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल संचालन अवधेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर प्रभारी निरीक्षक रामवकील सिंह, होमगार्ड कंपनी कमांडर रामसिंह, ठा. मोनू सिंह, मानवेंद्र सिंह, ठा. अजयसिंह प्रधान, महेंद्र सिंह, योगेश शर्मा एडीओ कृषि, भोलू सिंह, चिंटू ठाकुर आदि लोग थे।

छात्र-छात्राओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

अकराबाद। कस्बा के National Inter College के छात्र छात्राओं ने कस्बा के मुख्य बाजार के साथ साथ सभी गली मुहल्लों में पूरे जोश खरोश के साथ giant tricolor tour निकाली गई। इस दौरान डा. आर एन यादव प्रधानाचार्य, डा. एन पी सिंह, अरविन्द कुमार, गोपाल रंजन, सुनील कुमार, सुदेश कुमार, चुन्नी लाल , सुमित कुमार, सुशील चौधरी, दुर्वेश उपाध्याय, सुशील कुमार, अरुण कुमार, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, ज्ञानदेव गुप्ता, संदीप गुप्ता, हरेंद्र पाल, पूजा भारद्वाज, मोनिका रानी, आरएसयादव, सुबोध कुमार आदि थे।

पुलिस ने ध्वज फहराया तो होमगार्डों ने निकाली तिरंगा रैली

जवां। nectar festival of freedom वर्ष में थाना पुलिस ने जहां सभी कार्यालय व आवासों पर National flag लगाए, वही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राठी द्वारा ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान गाया व परेड की।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य स्टाफ में उप निरीक्षक संजीव कुमार, राकेश कुमार, हरि भान सिंह, दुष्यंत कुमार, हरेंद्र सिंह, धर्मेश कुमार, ब्रजमोहन,सतवीर सिंह, रामबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सतीश कुमार, अखलेश यादव, जाहिर खां सहित तमाम स्टाफ मौजूद था। यही इसके अलावा थाना में होमगार्ड द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राठी द्वारा थाने से रवाना किया गया।

तिरंगा यात्रा को कस्बे के प्रमुख बाजार एवं मोहल्लों से होते हुए ब्लाक तक ले जाया गया जहां पर समापन हुआ। इसअवसर पर उपस्थित होमगार्ड के अधिकारियों व जवानों में नवरत्न गिरी, अनिल गोस्वामी, बादशाह पाल, सहित कई दर्जन होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.