Move to Jagran APP

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले, देश का अपमान करने वालों को नहीं छोड़ेगी सरकार

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी आए तो थे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के बारे में जानकारी देने, मगर पूरे समय विपक्षियों पर बरसते रहे।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 10:51 AM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 10:51 AM (IST)
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले, देश का अपमान करने वालों को नहीं छोड़ेगी सरकार
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले, देश का अपमान करने वालों को नहीं छोड़ेगी सरकार

अलीगढ़ (जेएनएन)। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी आए तो थे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के बारे में जानकारी देने, मगर पूरे समय विपक्षियों पर बरसते रहे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी संसद में आंख मारते हैं, मगर पीएम मोदी शत्रुओं को आंख दिखाते हैं। राहुल की आंख, बहन प्रियंका की मुस्कुराहट व वाड्रा की चाल सभी को पता है, इससे कुछ नहीं होने वाला है।

prime article banner

मोदी से भयभीत है सपा-बसपा गठबंधन

 उन्होंने दावा किया 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर बनेगी। प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन पीएम मोदी के भय से हुआ है। सपा-बसपा का 38-38 सीटों का बंटवारा भी धरा रह जाएगा। क्योंकि अभी से अंदरखाने चलने लगा है कि 38 पर सपा, बाकी 42 सीटों पर शिवपाल के प्रत्याशी को जिताना है।

तिरंगे का अपमान करने वालों को नहीं छोड़ेगी सरकार

क्षेत्रीय अध्यक्ष से सवाल किया गया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा कार्यकर्ता को जेल भेज दिया जाता है, जबकि पीएम मोदी और सीएम योगी को ललकारने वाले एएमयू छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती? इस पर उन्होंने कहा, सीमा पर आतंकियों को गोली मारने वाली सरकार तिरंगे और देश का अपमान करने वालों को भी नहीं छोड़ेगी।

हमारे सांसद दमदार हैं

सांसद सतीश कहते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मुस्लिम शब्द हटा दिया जाए तो एएमयू छात्र कहते हैं कि सांसद की आंख निकाल लेंगे? इस पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मुस्कुराकर कहा, हमारे सांसद दमदार हैं। अखिल भारत ङ्क्षहदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव की अभी तक गिरफ्तारी न होने के सवाल को वह टाल गए। प्रदेश में जबसे योगी सरकार आई है भाजपाई पिटते ही रहे हैं, इस सवाल पर भी चुप्पी साध ली। हालांकि, प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बताया। इस मौके पर एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, सांसद सतीश कुमार गौतम, सम्मेलन संयोजक डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व संगठन मंत्री लखपत सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत, इं राजीव शर्मा, गौरव शर्मा, चंद्रमणि कौशिक मौजूद थे।

क्षेत्र की 13 सीटें जीतेंगे

क्षेत्रीय अध्यक्ष माहेश्वरी ने कहा कि छह फरवरी को क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में 50 हजार के करीब प्रतिनिधि पहुंचेंगे। बड़े पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी की सबसे निचली इकाई का होता है, मगर सबसे ताकतवर वही होता है। दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में ब्रज क्षेत्र की 13 में से पूरी 13 सीटें जीतेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.