Move to Jagran APP

Aligarh News: धरने पर बैठे BJP विधायक-सांसद, कहा, निरस्त हो मुकदमा, ये हैं जनप्रतिनिधियों के बयान

अपर नगर आयुक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में अग्रवाल समाज Aggrawal Samaj के साथ कोल विधायक अनिल पाराशर पूर्व विधायक संजीव राजा धरने पर बैठ गए। सांसद सतीश गौतम भी पहुुंच गए। इससे हड़बड़ाए पुलिस व प्रशासनिक मौके पहुंच गए।

By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar SaxenaPublished: Sat, 01 Oct 2022 01:27 AM (IST)Updated: Sat, 01 Oct 2022 06:40 AM (IST)
Aligarh News: धरने पर बैठे BJP विधायक-सांसद, कहा, निरस्त हो मुकदमा, ये हैं जनप्रतिनिधियों के बयान
कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व विधायक संजीव राजा धरने पर बैठ गए।

अलीगढ़,जागरण संवाददाता। अग्रसेन शोभायात्रा के स्वागत द्वारा उखाड़ने पर उपजा विवाद शुक्रवार देररात और तूल पकड़ गया। प्रकरण में अपर नगर आयुक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में अग्रवाल समाज के साथ कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्व विधायक संजीव राजा धरने पर बैठ गए। सांसद सतीश गौतम भी पहुुंच गए। इससे हड़बड़ाए पुलिस व प्रशासनिक मौके पहुंच गए। 

loksabha election banner

डीएम व एसएसपी से हुई बातचीत

डीएम व एसएसपी से जनप्रतिनिधियों से काफी देर वार्ता हुई। अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट कह दिया कि मुकदमा निरस्त करें या फिर अग्रवाल समाज  Agrawal Samaj की तहरीर पर अपर नगर आयुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करें। मुकदमा निरस्त करने पर सहमति बन गई है। आश्वासन मिलने पर 12 बजे धरना समाप्त किया गया। अग्रवाल युवा संगठन द्वारा दो अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसी शोभायात्रा के स्वागत द्वार Welcome Gate उखाड़ने पर चार दिन से विवाद बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Aligarh News: Welcome Gate उखाड़ने पर अग्रवाल समाज का प्रदर्शन, अपर नगर आयुक्त को भीड़ ने दौड़ाया

Agrawal Samaj पर मुकदमा निरस्‍त करने का दिया आश्‍वासन

शुक्रवार रात नौ बजे संगठन के पदाधिकारी व काफी संख्या में अग्रवाल समाज Agrawal Samajके लोगों के साथ कोल विधायक अनिल पाराशर  MLA Anil Parashar व पूर्व विधायक संजीव राजा former MLA Sanjeev Raja अग्रसेन चौक पहुंचे और मुकदमे का विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद सांसद सतीश गौतम भी आ गए। पूर्व विधायक ने कहा कि अग्रसेन महाराज के चरणों में यह प्राश्चित करने आए हैं कि हम उनके स्वागत द्वार नहीं बचा सके। जिला प्रशासन ने स्वागत द्वार तुड़वाने के दोषी अधिकारी पर कार्रवाई कर उल्टा विरोध कर रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जनप्रतिनिधि अपर नगर आयुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनप्रतिनिधियों को समझाया। मुकदमा निरस्त करने का आश्वासन दिया। तब जनप्रतिनिधि शांत हुए और 12 बजे धरना स्थल से उठे।

भाजपा नेता की MP Satish Gautam से नोकझोंक

भाजपा नेता व अग्रवाल समाज की अगुवाई कर रहे डा. राजीव अग्रवाल की सांसद MP Satish Gautam से नोकझोंक हो गई। डा. राजीव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तीन दिन बाद आपको याद आ रही है। अग्रवाल समाज जब संघर्ष में साथ देने के लिए सहयोग मांग रहा था कि तब आप दिखाई नहीं दिए। अब समझौता हो रहा है तो सहानुभूति के लिए आए हैं। पूर्व महापौर शकुंतला भारती व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत करने के प्रयास किए। DM Inder Vikram Singh SSP Kalanidhi Naithani भी इस दौरान सकते में आ गए थे। हालांकि, सांसद ने किसी भी प्रकार की नोकझोंक से इन्कार किया है। डा. राजीव अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने अग्रवाल समाज के दर्द को सांसद के समक्ष उगला था। अग्रवाल युवा संगठन के पदाधिकारियों ने रात मैरिस रोड स्थित रेस्टोरेंट में बैठक की थी। इसके बाद ही धरना देने की रणनीति बनी। 

यह भी पढ़ें- Aligarh News: प्रो अच्युत्यानंद मिश्र बोले, छात्र बड़े स्वप्न देखें और लक्ष्‍य हासिल करने का अथक प्रयास करें

इनका कहना है

ये विवाद नगर निगम कर्मचारियों का या अग्रवाल समाज का नहीं है। विवाद तो अपर नगर आयुक्त ने निज स्वार्थ के लिए पैदा किया है। हमारी मांग है कि अपर नगर आयुक्त ने जो फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है, उसे निरस्त किया जाए। डीएम से वार्ता हुई है। डीएम ने कहा है कि पूरे घटनाक्रम से शासन को अवगत करा दिया है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

अनिल पाराशर, कोल विधायक

प्रशासन ने जो सहमति हमारे सामने जताई थी, जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया गया। उल्टा अपर नगर आयुक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया। हम इसका विरोध कर रहे हैं। ये मुकदमा निरस्त किया जाए या अग्रवाल समाज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा गया है।

संजीव राजा, पूर्व विधायक

धरने पर बैठे पूर्व विधायक संजीव राजा की जो मांग थी वो DM Inder Vikram Singh व SSP Kalanidhi Naithani के सामने रखी थीं। इनमें अग्रवाल समाज के खिलाफ दर्ज हुई एफआइआर वापस हो, स्वागत द्वार तुड़वाने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो और स्वागत द्वार पुनः लगाए जाएं शामिल थीं। दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संजीव जी से मैंने धरने से उठने का अनुरोध किया था, जो उन्होंने मान लिया। मुझसे किसी की नोकझोंक नहीं हुई।

सतीश गौतम, सांसद

.डीएम व एसएसपी के आश्वासन के बाद मामला रफा दफा हुआ है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हुई एफआइआर स्थिगित होगी। अग्रवाल समाज भी अपनी तहरीर वापस लेगा।

डा. राजीव अग्रवाल, भाजपा नेता

.मैं मौके पर गया था। काफी देर वार्ता की। पूर्व विधायक को समझाया गया तो वह मान गए। अब कोई नाराजगी जैसी बात नहीं है। सब कुछ सामान्य है।

इंद्र विक्रम सिंह, डीएम

डीएम के साथ अग्रसेन चौक गए थे। वहां समस्याओं को सुना गया। सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।

कलानिधि नैथानी, एसएसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.