Move to Jagran APP

दो जुलाई को ट्रेन से सफर करने से पहले जान लें हाथरस से गुजरने वाली एचएडी सहित आठ ट्रेनें रहेंगी निरस्त

हाथरस से होकर गुजरने वाली एचएडी सहित आठ ट्रेनें दो जुलाई को निरस्‍त रहेंगी। दरअसल खुर्जा सिकंदरपुर के बीच रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते दिल्‍ली कानपुर मार्ग प्रभावित रहेगा। कुछ एक्‍सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 11:28 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 11:29 AM (IST)
दो जुलाई को ट्रेन से सफर करने से पहले जान लें हाथरस से गुजरने वाली एचएडी सहित आठ ट्रेनें रहेंगी निरस्त
खुर्जा-सिकंदरपुर के बीच रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण के चलते दो जुलाई को दिल्ली-कानपुर मार्ग प्रभावित रहेगा।

हाथरस, जागरण संवाददाता। अगर आप दो जुलाई को ट्रेन से सफर के लिए सोच रहे हैं तो पहले जानकारी कर लें। खुर्जा-सिकंदरपुर के बीच रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण के चलते उस दिन दिल्ली-कानपुर मार्ग प्रभावित रहेगा। एचएडी सहित आठ ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा।

loksabha election banner

इस रूट पर कई दिनों से धीमी गति व काशन लेकर ट्रेनों को निकाला जा रहा

रेल प्रशासन द्वारा पिछले कई महीनों से गाजियाबाद- टूंडला रेल खंड के खुर्जा-सिकंदरपुर स्टेशन के मध्य डीएफसीसीआईएल के रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। काफी दिनों इस रूट से ट्रेनों को धीमी गति व काशन लेकर निकाला जा रहा था। अब यह कार्य अंतिम रूप में पहुंच चुका है। गार्डर डालने के लिए हो रहे कार्य के चलते यहां ब्लाक लेकर कार्य कराया जाएगा।

--

दो जुलाई को यह गाडिय़ां रहेंगी निरस्त

गाड़ी सं. स्टेशन से- स्टेशन तक, आवृति,

04937 गाजियाबाद- टूंडला

04936 टूंडला-गाजियाबाद

04417 हाथरस किला- दिल्ली

04418 दिल्ली-हाथरस किला

04415 अलीगढ़-नई दिल्ली

04414 नई दिल्ली-अलीगढ़

04183 टूंडला- दिल्ली

04184 दिल्ली- टूंडला

----

इनका कहना है

गाजियाबाद- टूंडला खंड के खुर्जा एवं सिकंदरपुर स्टेशन के मध्य डीएफसीसीआईएल के रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण के चलते कुछ गाडिय़ों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रीशेड्यूङ्क्षलग व रेग्युलेशन करने निर्णय लिया गया है।

- अमित मालवीय, वरिष्ठ पीआरओ एनसीआर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.