Move to Jagran APP

एएमयू में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता शुरू, मेजबान टीम ने जीता पहला मुकाबला

एएमयू में आज उत्तर क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई। उद्घाटन मैच मेजबान एएमयू की टीम ने जीत लिया।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 02:20 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 02:20 PM (IST)
एएमयू में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता शुरू, मेजबान टीम ने जीता पहला मुकाबला
एएमयू में इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता शुरू, मेजबान टीम ने जीता पहला मुकाबला

अलीगढ़ (जेएनएन)। एएमयू में आज उत्तर क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हो गई। उद्घाटन मैच मेजबान एएमयू की टीम ने जीत लिया। दूसरे नंबर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की टीम रही। इस एक तरफा मैच में एएमयू की टीम ने 12-0 से जीत हासिल की। पहले हाफ में एएमयू ने कानपुर की टीम पर 7-0 की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में कश्मीर यूनिवर्सिटी की टीम को वाक ओवर मिला। लुधियाना की टीम नहीं आई।

loksabha election banner

आज होंगे चार मुकाबले

आज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा और अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, गुजराल टेक्निकल विश्वविद्यालय जालंधर और गुरु ग्र्रंथ साहिब विश्वविद्यालय पंजाब व जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली और प्रयागराज यूनिवर्सिटी के बीच मैच होने हैं।

एएमयू में हॉकी की 34 टीमें दिखाएंगी दम

एएमयू में 17 से 23 नवंबर तक उत्तर क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष हॉकी प्रतियोगिताएं होंगी। यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के हॉकी क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 34 टीमें भाग लेंगीं। गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. एस अमजद अली रिजवी व हॉकी क्लब के अध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर हाशमी ने बताया कि टीमों को चार पूल में विभाजित किया गया है।

पूल ए

पूल ए में 8 टीमें शामिल की गई हैं। इसमें पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़, पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) लुधियाना, कश्मीर विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, थापर विश्वविद्यालय पटियाला, महाराजा रंजीत सिंह पंजाब टेक्नीकल विश्वविद्यालय बठिंडा तथा चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा हैं।

पूल बी

पूल बी में आठ टीमें शामिल की गई हैं। इसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय फगवाड़ा, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, कलस्टर  विश्वविद्यालय ऑफ  जम्मू, गुरूकाशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबू बठिंडा,  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, डीएवी जालंधर तथा पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला हैं।

पूज सी

पूल सी में नौ टीमें हैं। इनमें महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, यूनीवर्सिटी ऑफ जम्मू, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, कुमांयू विश्वविद्यालय नैनीताल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, आइके गुजराल पंजाब टेक्नीकल विश्वविद्यालय जालंधर  तथा श्री गुरुग्र्रंथ साहेब वल्र्ड यूनिवर्सिटी  फतेहगढ़ साहेब हैं।

पूल डी

पूल डी में भी नौ टीमें हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी, दिल्ली विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, गुरु जम्बेश्वर  यूनिवर्सिटी ऑफ  साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार, लखनऊ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय  मोहाली, महात्मा च्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय  बरेली तथा गुरुनानक देव विश्वविद्यालय  अमृतसर हैं।

21 से शुरू होंगे लीग मैच

लीग मैच 21 नवंबर से शुरू होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ उसी दिन सुबह 10 बजे कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, डीएम चंद्र भूषण सिंह व डॉ. शादाब महमूद करेंगे। प्रतियोगिता के पहले चार दिन नॉक आउट मैच खेले जाएंगे। शेष तीन दिन लीग मुकाबले होंगे।

मो. फराज पर होगी एएमयू की निगाहें

दो अंतराष्ट्रीय मैच खेल चुके मो. फराज पर एएमयू की निगाहें होंगी। एएमयू को इस प्रतियोगिता पंजाब, दिल्ली पटियाला जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। कप्तान बदरुज्जमा सिद्दीकी ने बताया कि हमारी टीम इस खेल में बेस्ट देगी। होम ग्राउंड का भी लाभ मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.