Move to Jagran APP

Mission Shakti Abhiyan : महिलाओं व बालिकाओं में दिलाया सुरक्षा का भरोसा

महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों व उनके उत्पीड़न के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ विभिन्न ग्रामों में चौपाल व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 08:33 AM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 08:44 AM (IST)
Mission Shakti Abhiyan : महिलाओं व बालिकाओं में दिलाया सुरक्षा का भरोसा
हाथरस में महिला और बालिकाओं को जागरूक करती बीट महिला पुलिस।

हाथरस, जागरण संवाददाता। जनपद में नारी सुरक्षा के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-3 के तहत सभी थाना क्षेत्रों में महिला व बालिकाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों व उनके उत्पीड़न के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ विभिन्न ग्रामों में चौपाल व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

loksabha election banner

महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

महिलाओं व बालिकाओं को चौराहे, बाजार, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणियों की घटनाओं को रोकने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही 112 नंबर, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी काप एप 181 महिला हेल्प लाइन 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098, चाइल्ड हेल्पलाइन 102, स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने व शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुए उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया । साथ ही महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं को सुना गया।

एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड के बारे में भी बताया गया 

महिलाओं-बालिकाओं को जनपद में गठित “एंटी रोमियो स्क्वायड” टीम के बारे में अवगत कराया गया। बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहां पर महिलाओं व बालिकाओं का अधिकतर आवागमन होता है। उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदों व मनचलों के द्वारा आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर लोगों से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदों मनचलों को हिदायत दी जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.