Move to Jagran APP

Aligarh Top News of the Day 23rd June 2019 : सपा को झटका, हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष..., मेडिकल में डॉक्टरों की हड़ताल..., दस रुपये का लालच देकर चार साल की मासूम से..., विकास की नजीर है...,अलीगढ़ के स्टेशन पर यात्रियों...

अलीगढ़ टॉप न्यूज ऑफ द डे 23 जून 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩे के लिए लोगों में उत्सुकुता देखी गई। ये हैं वो अहम खबरें।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 23 Jun 2019 07:22 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jun 2019 07:22 PM (IST)
Aligarh Top News of the Day 23rd June 2019 : सपा को झटका, हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष..., मेडिकल में डॉक्टरों की हड़ताल..., दस रुपये का लालच देकर चार साल की मासूम से..., विकास की नजीर है...,अलीगढ़ के स्टेशन पर यात्रियों...
Aligarh Top News of the Day 23rd June 2019 : सपा को झटका, हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष..., मेडिकल में डॉक्टरों की हड़ताल..., दस रुपये का लालच देकर चार साल की मासूम से..., विकास की नजीर है...,अलीगढ़ के स्टेशन पर यात्रियों...

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ टॉप न्यूज ऑफ द डे, 23 जून 2019 की खबरों को जागरण वेब पर पढऩे के लिए लोगों में उत्सुकुता देखी गई। ये हैं वो अहम खबरें।

loksabha election banner

सपा को झटका, हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती की छिनी कुर्सी
हाथरस में जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवती यादव के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। पीठासीन अधिकारी सिविल जज सीनियर डिवीजन व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद अबुल कैश की अध्यक्षता में हुई कार्यवाही में ओमवती के खिलाफ 16 सदस्यों ने अविश्वास जताया। अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ एक भी सदस्य ने मतदान नहीं किया। इसके साथ ही ओमवती जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी से हट गई हैं। जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

मेडिकल में रेजीडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, मांग पूरी करने को एक माह का अल्टीमेटम
जेएन मेडिकल कॉलेज में हड़ताल के दौरान चार और मरीजों की मौत हो गई। इनमें तीन की वार्ड में ,जबकि एक मरीज की मौत इमरजेंसी में हुई। चिकित्सकों का दावा है कि इमरजेंसी में महिला को मृत अवस्था में लाया गया था। राहत की बात यह है कि सातवां वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर मान गए हैं।

दस रुपये का लालच देकर चार साल की मासूम से दुष्कर्म
अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने छत पर खेल रही एक मासूम को दस रुपये का लालच देकर दुष्कर्म कर डाला। घटना बुधवार की रात की है। शनिवार को आरोपित को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद उसे थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीडि़त बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण कराया है।

विकास की नजीर है अलीगढ़ का गांव सीतापुर, डिप्टी सीएम दे चुके हैं आइएसओ सर्टिफिकेट
ग्राम प्रधान अक्सर बजट का रोना रोकर विकास कार्यों से मुंह मोड़ लेते हैं। लेकिन, इगलास ब्लॉक के गांव सीतापुर की प्रधान राकेश कुमारी ने विकास कार्यों की लंबी लकीर खींच डाली है। गांव की हर गली पक्की है। टंकी से पानी सप्लाई होता है। प्रधान ने साढ़े तीन साल में तीन करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य कराए हैं, जो विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए चुनौती सरीके हैं। सबसे अहम बात ये है कि प्रधान ने गांव के शमशान घाट का सुंदरीकरण निजी पैसे से कराया है। पिछले साल डिप्टी सीएम दिनेश ने इस गांव को आइएसओ सर्टिफिकेट भी दिया था।

अलीगढ़ के स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, स्वचालित सीढिय़ों की अनुमति मिली
प्रयागराज जोन के (सीसीएमपीएस) मुख्य वाणिज्यक प्रबंधक एसपी वर्मा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि रेलवे का जोर यात्री सुविधाओं की बेहतरी पर है, जल्द ही इसका लाभ मुसाफिरों को मिलने लगेगा। टूंडला से निरीक्षण को पहुंचे श्री वर्मा ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से लेकर सात तक पेयजल, बिजली, पंखा, यात्रियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आरओ चिल्लर प्लांट, टिकट विंडो, रिजर्वेशन काउंटरों का भी निरीक्षण किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.